पीलीभीत – नई ट्रेन की सौगात,सांसद जितिन प्रसाद ने मिघौना स्टेशन से नई ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

MP Jitin Prasada Flags Off New Train from Pilibhit

पीलीभीत, मिघौना रेलवे स्टेशन – पीलीभीत (Pilibhit) के मिघौना रेलवे स्टेशन से एक नई ट्रेन सेवा की शुरुआत की गई। इस ट्रेन को सांसद जितिन प्रसाद (MP Jitin Prasada ) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन प्रतिदिन पीलीभीत से शाहजहांपुर के बीच अप-डाउन करेगी और इससे दोनों जिलों के यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर सांसद जितिन प्रसाद ने कहा कि,“लोगों की लंबे समय से मांग थी, जिसे आज पूरा किया गया है। यह ट्रेन दोनों जनपदों के 10 रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।”उन्होंने यह भी कहा कि“पीलीभीत मेरी कर्मभूमि है और शाहजहांपुर मेरी जन्मभूमि, इसलिए दोनों जिलों का विकास मेरी प्राथमिकता है।”

सांसद ने जनता से अपील की कि“कम खर्च में ट्रेन यात्रा को अपनाएं ताकि भविष्य में पीलीभीत से शाहजहांपुर होते हुए लखनऊ तक ट्रेन सेवा शुरू की जा सके।” इस शुभारंभ कार्यक्रम में रेलवे डीआरएम वीणा सिन्हा, बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा, भाजपा कार्यकर्ता, जीआरपी व आरपीएफ के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *