सौरभ हत्याकांड: जेल में पहली बार साहिल से मिला उसका भाई, मीडिया से रहा दूर- MEERUT SAURABH HATYAKAND

MEERUT SAURABH HATYAKAND

मेरठ: चर्चित सौरभ हत्याकांड (MEERUT SAURABH HATYAKAND) में बंद साहिल शुक्ला से शनिवार को पहली बार उसका भाई मिलने जेल पहुंचा. चौधरी चरण सिंह जिला जेल में 19 मार्च से बंद साहिल से अब तक केवल उसकी नानी ही मिलने आती थीं, लेकिन आज पहली बार साहिल का भाई दिव्यांश उससे मिलने पहुंचा, जो मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाए रहा.

10 मिनट की मुलाकात, कोई बातचीत नहीं

जेल सूत्रों के अनुसार, दिव्यांश ने जेल के अंदर साहिल से करीब 10 मिनट तक मुलाकात की. मुलाकात के बाद जब वह बाहर आया, तो मीडिया कर्मियों ने सवाल करने की कोशिश की लेकिन उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. उसने केवल इतना कहा कि वह कुछ खाने-पीने की चीजें लेकर आया था.

बाल कटवाने के बाद बदल गया लुक

जेल में दाखिल होने से पहले साहिल की जटाएं थीं, लेकिन जेल में दाखिल होने के दूसरे ही दिन उसके ढाई फुट लंबे बाल काट दिए गए. यह बदलाव भी इस केस को लेकर लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

प्रेमिका के साथ हत्या का आरोप

साहिल पर आरोप है कि उसने अपनी प्रेमिका मुस्कान रस्तोगी के साथ मिलकर सौरभ राजपूत की हत्या की. हत्या की साजिश रचने, सौरभ को नशीली दवा देकर मारने और शव के टुकड़े-टुकड़े करके ड्रम में छिपाने का आरोप है. दोनों आरोपित हत्या के बाद हिमाचल प्रदेश भाग गए थे, लेकिन बाद में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

मीडिया से बचता रहा परिवार

साहिल के भाई दिव्यांश की मीडिया से दूरी यह संकेत देती है कि परिवार अब इस संवेदनशील मामले पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं देना चाहता. हालांकि इससे पहले साहिल की नानी नियमित रूप से उससे मिलने जेल आती रही हैं.

ये भी पढ़ें- INDIA PAKISTAN TENSIONS: भारत सरकार बड़ा ऐलान, भारत अपनी जमीन पर अब किसी भी आतंकी हमले को मानेगा युद्ध की कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *