कानपुर नगर की कोतवाली थाना पुलिस ने 42 लाख 29 हजार 600 रुपये की ठगी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य आरोपी को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान रविंद्र नाथ सोनी (42 वर्ष), निवासी श्रीराम, दिल्ली के रूप में हुई है, जो निवेश के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ठगकर फरार हो गया था।

पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ IPC 420 समेत कई गंभीर धाराओं में तीन मुकदमे दर्ज हैं। लगातार खोजबीन के बावजूद पुलिस को उसकी लोकेशन मिल नहीं रही थी। इसके बाद अदालत ने आरोपी के विरुद्ध गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी किया और पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।सर्विलांस सेल ने आरोपी की लोकेशन देहरादून में ट्रेस की, जिसके आधार पर कानपुर पुलिस ने टीम भेजकर न्यू डिफेंस एनक्लेव में दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
एडीसीपी पूर्वी अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि रविंद्र नाथ सोनी लोगों को ब्लूचिक नामक कंपनी, जो दुबई और सऊदी अरब में संचालित होने का दावा करती थी, के नाम पर आकर्षक निवेश योजना का लालच देता था। इसी बहाने कई लोगों से करोड़ों रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दर्ज सभी मामलों की जांच की जा रही है और उसके अन्य सहयोगियों की भी तलाश जारी है।पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ में और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
