कानपुर, उत्तर प्रदेश।इंटर स्कूल डेडलिफ्ट चैंपियनशिप के द्वितीय दिवस पर बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं जोश, जज्बे और दमदार प्रदर्शन के साथ संपन्न हुईं। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता ने युवा प्रतिभाओं को अपनी क्षमता दिखाने का शानदार मंच प्रदान किया।

आयोजन के समापन पर भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शहर और प्रदेश की कई प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजेश शुक्ला (संरक्षक, इंडियन पावरलिफ्टिंग फेडरेशन), उमेश शुक्ला (अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन) और राहुल शुक्ला (सचिव, उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन) ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

प्रतियोगिता में ‘स्ट्रॉन्ग बॉय’ का खिताब एस. अभिषेक को मिला, जबकि ‘स्ट्रॉन्ग गर्ल’ का सम्मान जिया सिंह को प्रदान किया गया, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन कर बालिका वर्ग में बाज़ी मारी। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने अनुशासन, समर्पण और खेल भावना का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया।

पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित अन्य अतिथियों में श्रीमती सुमन चण्डोला (प्रधानाचार्य), वीरेंद्र सिंह परमार, सौरभ गौर, विवेक मिश्रा, राजेश दीक्षित, मनीष मिश्रा, नीरज कुमार, तपस्या गौतम, अभ्युदय शुक्ला, सूरज, सौरभ, योगेंद्र, तन्मय शुक्ला और असीम राजपूत शामिल रहे।

सभी अतिथियों ने प्रतिभागियों की सराहना की और उन्हें भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकने की शुभकामनाएं दीं।