इटावा: उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में हाउस टैक्स में भारी वृद्धि और विभागीय जुर्मानों पर लगने वाले अत्यधिक ब्याज (ETAWAH HOUSE TAX NEWS) को लेकर प्रदेशभर के व्यापारी समुदाय में गहरी नाराजगी है. इटावा में मंगलवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बैनर तले व्यापारियों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने दो टूक शब्दों में कहा कि हाउस टैक्स में 10 प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी स्वीकार नहीं की जाएगी. अगर ऐसा हुआ तो संगठन राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेगा.
“500 से 2000 गुना हाउस टैक्स बढ़ाना अन्यायपूर्ण”
नुमाइश चौराहा स्थित व्यापार मंडल कार्यालय में उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए कंछल ने कहा, “प्रदेश के कई नगर निगमों और नगर निकायों ने हाउस टैक्स में 500 से 2000 गुना तक की वृद्धि कर दी है, जो सीधे-सीधे शोषण है. टैक्स में 10% से ज्यादा की वृद्धि व्यापारी वर्ग किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेगा.” (ETAWAH HOUSE TAX NEWS)
उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लेकर 2 मई को एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर, स्पष्ट निर्देश जारी करने की मांग की है कि कोई भी निकाय 10 प्रतिशत से अधिक हाउस टैक्स न बढ़ाए.
18 प्रतिशत ब्याज पर भी सवाल, मांगी 6% की सीमा
कंछल ने सरकार द्वारा बकाया टैक्स या लेट रिटर्न पर वसूले जा रहे 18% वार्षिक ब्याज को भी अनुचित बताया. उन्होंने कहा, “जब बैंकों में एफडी पर 6 प्रतिशत ब्याज ही मिलता है, तो सरकार को किस नैतिक आधार पर 18 प्रतिशत ब्याज वसूलने का अधिकार है? यह दोहरे मापदंड हैं. ब्याज दर को 6 से 8 प्रतिशत के बीच लाया जाना चाहिए.”
सचल दल और छापों से व्यापारियों में भय का माहौल
बैठक में विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा सचल दल, अचानक सर्वे और छापेमारी जैसी कार्रवाइयों से ईमानदार व्यापारी वर्ग भय और मानसिक तनाव में जी रहा है. कंछल ने मांग की कि ऐसी कार्रवाइयों पर तत्काल रोक लगाई जाए.
जल्द होगा व्यापारी सम्मेलन
जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं पर केंद्रित एक विशाल व्यापारी सम्मेलन जल्द आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए प्रांतीय अध्यक्ष से समय मांगा गया है. उन्होंने कहा कि संगठन ज़मीनी स्तर पर व्यापारी हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.
GST नोटिसों के दुरुपयोग पर जताई चिंता
शहर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप ने कहा कि GST विभाग द्वारा ई-तमिल्याओं (अनियमितताओं) के नाम पर व्यापारियों को अनावश्यक रूप से नोटिस भेजे जा रहे हैं. उन्होंने इस बाबत ज्ञापन भी सौंपा और इसे व्यापारियों का उत्पीड़न करार दिया.
बैठक में दर्जनों व्यापारी नेता मौजूद
इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. ए.के. शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष एम.पी. सिंह तोमर, महिला जिला अध्यक्ष सुनीता कुशवाहा, रूबी शर्म , युवा जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता, शहर महामंत्री विवेक गुप्ता, जिला संगठन मंत्री अवधेश दुबे, जिला प्रभारी रवि पोरवाल, जिला उपाध्यक्ष मधु तोमर, उद्योग मंच अध्यक्ष मेजर पांडे, इनवर्टर बैटरी संगठन अध्यक्ष सरदार मोहन सिंह, युवा नगर अध्यक्ष मुकेश दुबे सहित बड़ी संख्या में व्यापारी नेता और संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- इटावा को मिला नया कप्तान: IPS बृजेश श्रीवास्तव ने संभाली कमान, संजय कुमार को भेजा गया मुजफ्फरनगर- ETAWAH NEWS
ये भी पढ़ें- मेरठ: स्कॉर्पियो खरीदने के लिए बुजुर्ग दंपत्ति को लूटा, तमंचे के बल पर आशीर्वाद लेने वाले 6 लुटेरे गिरफ्तार- MEERUT CRIME NEWS
ये भी पढ़ें- कानपुर अग्निकांड: पति-पत्नी और 3 बेटियों की जिंदा जलकर मौत, प्रत्यक्षदर्शियों की रूह कांपी- KANPUR FIRE INCIDENT