पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आज प्रदेशभर में विशिष्ट वनों की स्थापना की शुरुआत की गई। इसी क्रम में पीलीभीत जनपद में इस विशिष्ट वन का नाम “एकलव्य वन” रखा गया है। यह पहल पर्यावरण संरक्षण और हरित प्रदेश अभियान की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
पीलीभीत के बिठौरा कलां क्षेत्र में वन स्थापना की शुरुआत एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह ने पौधारोपण कर की। उन्होंने आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने और लगाए गए पौधों की देखरेख करने का संदेश दिया।
एसडीएम का संदेश:
“पौधा लगाने के साथ-साथ उसकी सेवा और देखभाल भी आवश्यक है। सिर्फ़ पेड़ लगाना ही नहीं, उसे बड़ा करना भी हमारी जिम्मेदारी है।”
— श्रद्धा सिंह, एसडीएम सदर, पीलीभीत
इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन, वन विभाग के अधिकारी और क्षेत्रीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। आने वाले समय में उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी इसी तरह से अलग-अलग नामों के विशिष्ट वन स्थापित किए जाएंगे, जिससे हर जिले को एक पर्यावरणीय पहचान मिलेगी।