रिपोर्ट – धर्मेन्द्र सोनी, सुल्तानपुर सुल्तानपुर में श्रद्धा और आस्था का माहौल देखने को मिला, जब बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का चार्टर प्लेन अमहट एयरस्ट्रिप पर उतरा। उनके पहुंचते ही एयरस्ट्रिप पर मौजूद सैकड़ों भक्तों और कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। चारों ओर “जय श्रीराम” और “बागेश्वर धाम सरकार की जय” के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।

एयरस्ट्रिप से रवाना होकर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सीधे कादीपुर क्षेत्र के पौराणिक बिजेथुआ धाम के लिए निकले, जहां वे भगवान बजरंगबली के मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। यह वही धाम है जहां हर साल हजारों श्रद्धालु दर्शन और आशीर्वाद के लिए आते हैं। आज भी श्रद्धालु सुबह से ही बड़ी संख्या में बिजेथुआ धाम पहुंच रहे हैं।
मीडिया से बातचीत में पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा –“हम हिंदू राष्ट्र चाहते हैं और हमारा प्रयास है कि हर व्यक्ति के हृदय में धर्म और राष्ट्र के प्रति आस्था की अलख जगे।”बताया जा रहा है कि बिजेथुआ धाम प्रवास के दौरान पंडित शास्त्री की मुलाकात जगतगुरु श्रीराम भद्राचार्य से भी होगी। यह मुलाकात धार्मिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

बिजेथुआ धाम को लेकर धार्मिक मान्यता है कि यहीं पर भगवान हनुमान ने अहिरावण का वध किया था। इसी कारण यहां प्रतिवर्ष विशाल मेले और बिजेथुआ धाम महोत्सव का आयोजन किया जाता है, जिसमें दूर-दराज से श्रद्धालु शामिल होते हैं।सुल्तानपुर में पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का यह आगमन जिले के लिए धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से एक बड़ा आयोजन माना जा रहा है।