गोण्डा -उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) का विवादित बयान चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, हाल ही में एक बच्चे की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही को लेकर हंगामा करने लगे। इसी बीच, गोंडा की CMO ने मीडिया और लोगों के सामने ऐसा बयान दे दिया जिसने माहौल और गरमा दिया।
CMO ने कहा – “एक बच्चा मर गया तो सब आ गए, हजार जिंदा हैं…”। उनके इस कथन को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने तीखी प्रतिक्रिया दी और आरोप लगाया कि यह insensitive बयान है, जो पीड़ित परिवार की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है।
ग्रामीणों का कहना है कि अस्पताल में सुविधाओं की भारी कमी है और डॉक्टर समय पर उपलब्ध नहीं रहते। वहीं, स्वास्थ्य विभाग पर यह आरोप भी लग रहा है कि लापरवाही के चलते आए दिन मरीजों की जान जाती है, लेकिन जिम्मेदारी तय नहीं होती।घटना के बाद से यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग सरकार से CMO के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच कराने की बात कही है।
गोंडा की CMO का विवादित बयान: "एक बच्चा मर गया तो सब आ गए, हजार जिंदा हैं"#Gonda #UPNews #CMOStatement #HealthCrisis #BreakingNews pic.twitter.com/p6l9jEGt1h
— NATION NOW समाचार (@nnstvlive) September 15, 2025
यह बयान न सिर्फ जिले में बल्कि पूरे प्रदेश में बहस का मुद्दा बन गया है कि क्या सरकारी अफसरों का रवैया आम जनता के प्रति इतना असंवेदनशील हो सकता है।