फरीदपुर, बरेली: जब जनता पानी में डूबी हो और जनप्रतिनिधि सत्ता के मद में डूबे हों, तब लोकतंत्र की नालियां नहीं, नीयतें चोक हो जाती हैं। उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के फरीदपुर नगर पालिका क्षेत्र से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है।
आरोप — नाले की दिशा बदल दी गई बरेली: नगर पालिका अध्यक्ष पर नाले पर अवैध कब्जे का गंभीर आरोप
स्थानीय निवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष शराफत जरीवाला पर सार्वजनिक नाले पर अवैध कब्जा और निर्माण कार्य कराने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। आरोप यह भी है कि कब्जा इतना ठोस है कि नाले की दिशा ही गुम हो गई और बारिश होते ही पूरा मोहल्ला एक खुले सीवर में तब्दील हो जाता है।
लोगों का आक्रोश सड़कों और सोशल मीडिया पर बरेली : नगर पालिका अध्यक्ष पर नाले पर अवैध कब्जे का गंभीर आरोप
निवासियों का कहना है —
- “पहले 2 घंटे में पानी निकल जाता था, अब 2 दिन तक कीचड़ और सड़ांध में जीना पड़ता है।”
- “यह सामान्य अतिक्रमण नहीं, जनता के हितों का खुला अपमान है।”
प्रशासन हरकत में आया बरेली : नगर पालिका अध्यक्ष पर नाले पर अवैध कब्जे का गंभीर आरोप
मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसडीएम फरीदपुर मालिका नैन ने नायब तहसीलदार अजय सिंह के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर मौके पर भेजा।
- नायब तहसीलदार ने कहा — “नाले पर अवैध कब्जे की शिकायत की जांच की जा रही है, पैमाइश के बाद रिपोर्ट तैयार होगी और उसी के आधार पर कार्रवाई होगी।”
- एसडीएम ने स्पष्ट किया कि यदि अतिक्रमण साबित हुआ तो निर्माण ध्वस्त किया जाएगा और आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज हो सकता है।
चुप्पी ने बढ़ाया विवाद बरेली : नगर पालिका अध्यक्ष पर नाले पर अवैध कब्जे का गंभीर आरोप
गंभीर आरोपों के बावजूद अध्यक्ष शराफत जरीवाला की चुप्पी ने लोगों के गुस्से में आग में घी डालने का काम किया है।
बड़े सवाल
- क्या इस बार जिला प्रशासन दबाव में आएगा या निष्पक्ष कार्रवाई करेगा?
- क्या नाले पर बनी दीवार गिरेगी या भरोसे की नींव यूं ही ढहती रहेगी?