Banda Flood News Live-बारिश होने के दौरान गिरा कच्चा मकान गिरा, मलबे में दबने से दो बच्चों की मौत

baanda mein atyadhik baarish ke chalate kachcha makaan gira

Banda Flood News Live– बारिश होने के दौरान गिरा कच्चा मकान गिरा, मलबे में दबने से दो बच्चों की मौत उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते जहां एक तरफ गर्मी से राहत लेकर आयी हैं वहीं दूसरी तरफ कई लोगों के लिये मुस्बित बन चुकी हैं.बरसात के चलते कई मकान ढह रहे हैं तो दीवारें भी अपनी जगह छोड़ रही है. यूपी के कई जिलों में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है. कई जिले में हो रही लगातार बारिश की वजह से भारी परेशानी भी हो रही है. यूपी के बांदा से खबरे आई हैं जिनमें दो बच्चों की मौत घर का मलबा गिरने हो गई तो कई लोगों के घायल होने की खबर है.

आइए जानते हैं पूरा मामला…

बांदा में भारी बारिश के चलते कच्चा मकान गिरा गया और मकान के मलबे में एक परिवार के 9 लोग दब गए जिसके बाद पुलिस ने लोगों की मदद से रेस्क्यू करके 9 लोगों को मलबे से बाहर निकलवाया और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहा 2 बच्चों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है और 7 लोगों का इलाज चल रहा है।

वही घटना के बाद जिले के अधिकारी मौके पर पहुँचकर परिवार का हाल चाल जान रहे है।घटना लगातार 24 घंटे से हो रही बारिश के चलते हुई है जब पूरा परिवार सो रहा था तभी सुबह समय अचानक कच्चा मकान गिर गया और मलबे में सभी लोग दब गए।यह घटना बाँदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के पिपरीखेरवा ओरन की है।

https://youtu.be/7ObFS7i3LT4?si=XbIE_KuOJ3jl1Dbe

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *