दतिया ( बुंदेलखंड) लोकेश मिश्रा संवाददाता बुंदेलखंड के दतिया से बड़ी खबर सामने आई है, जहां बागेश्वर धाम सरकार के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आज़ाद समाज पार्टी के नेता दामोदर यादव को शब्दों के तीरों से तीखी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा“छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं…”

दरअसल, कुछ दिन पूर्व आजाद समाज पार्टी के नेता दामोदर यादव ने बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर विवादित बयान देते हुए उन्हें “बीजेपी का एजेंट” बताया था। इतना ही नहीं, उन्होंने दिल्ली से वृंदावन तक की हिंदू राष्ट्र पदयात्रा को असंवैधानिक करार दिया था।
इसी के जवाब में महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दतिया में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मंच से तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को बदनाम करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा।“जो सनातन पर उंगली उठाएगा, हम उसका जवाब देना जानते हैं… शब्दों में ही सही, पर जवाब जरूर देंगे।”उन्होंने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि आज समय आ गया है जब हर सनातनी को अपनी संस्कृति के अस्तित्व की रक्षा के लिए एकजुट होकर खड़ा होना होगा।
महंत शास्त्री ने अपने प्रवचन में यह भी कहा कि “भारत में हिंदू राष्ट्र का विचार कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं, बल्कि धर्म की रक्षा का अभियान है।”बागेश्वर धाम के समर्थकों ने शास्त्री के इस बयान को सनातन की आवाज बताया, जबकि विपक्षी दलों ने इसे “धार्मिक मंच से राजनीतिक संदेश” करार दिया।इस बयान के बाद दामोदर यादव और बागेश्वर धाम समर्थकों के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग तेज हो गई है।दतिया के इस धार्मिक कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे, जिन्होंने जय श्रीराम और सनातन धर्म अमर रहे के नारे लगाए।
