रामपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के पूर्व विधायक आज़म खान की तबीयत अचानक बिगड़ जाने के बाद उन्हें दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि डॉक्टरों की एक टीम उनकी लगातार देखरेख कर रही है। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है, लेकिन पूरी तरह से खतरे से बाहर नहीं हैं।

सूत्रों के मुताबिक, आज़म खान पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। गुरुवार को रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में उनके खिलाफ चल रही सुनवाई में भी वे उपस्थित नहीं हुए। उनके वकील ने कोर्ट में हाजिरी माफी की अर्जी दाखिल करते हुए बताया कि आज़म खान की तबीयत काफी खराब है और उन्हें तत्काल चिकित्सा देखरेख की आवश्यकता है।
डॉक्टरों के अनुसार, आज़म खान को उच्च रक्तचाप और सांस संबंधी दिक्कतें हैं, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने फिलहाल उन्हें पूर्ण विश्राम और निगरानी में रखने की सलाह दी है।
गौरतलब है कि आज़म खान लंबे समय से कई कानूनी मामलों का सामना कर रहे हैं और स्वास्थ्य कारणों से पहले भी कई बार अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। समाजवादी पार्टी के नेताओं और समर्थकों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
रामपुर और आसपास के इलाकों में यह खबर फैलते ही सपा कार्यकर्ताओं में चिंता का माहौल है। पार्टी के वरिष्ठ नेता लगातार दिल्ली अस्पताल से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं।