रिपोर्टर अमित शर्मा औरैया के बिधूना थाना क्षेत्र के हल्का नंबर दो में तैनात एक दरोगा का अमानवीय चेहरा सामने आया है। आईजीआरएस (IGRS) पर दर्ज शिकायत के मामले में दरोगा ने महिला के साथ बदतमीजी की और उसके पति को थाने न भेजने पर धमकी दी। दरोगा की यह धमकी वीडियो अब सामने आया है।

थाना क्षेत्र के असजना गांव में पानी की टोंटी से पानी फैलने को लेकर प्रमोद ने अपने पड़ोसी लाखन के खिलाफ आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत की जांच के लिए दरोगा अंतर सिंह गांव पहुंचे। लाखन मौके पर नहीं मिलने पर दरोगा गुस्से में आ गए।

प्रधान प्रतिनिधि नीरज चौहान ने बताया कि यह विवाद दो पड़ोसियों के बीच टोंटी का पानी बहने को लेकर था। प्रमोद ने आईजीआरएस पर शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि मामला 3-4 दिन से चल रहा है और दरोगा बार-बार गांव आ रहे हैं। कोतवाली निरीक्षक ने भी इस विवाद के समाधान के लिए बातचीत की थी और मिट्टी डालने से समस्या सुलझाने की सहमति बन गई थी। इसके बावजूद दरोगा अगले दिन फिर गांव पहुंचे और वीडियो वायरल हो गया।
दरोगा अंतर सिंह ने कहा कि आईजीआरएस पर प्रमोद और लाखन के बीच विवाद था। उन्होंने गांव जाकर थाने लाने का प्रयास किया ताकि समस्या हल हो सके।कोतवाली प्रभारी मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। जांच की जा रही है और उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी