रिपोर्टर — अमित शर्मा औरैया।राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-19 पर स्थित भीकमपुर दयालपुर इलाके में शुक्रवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब शबनम बर्फ फैक्ट्री से अचानक अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया। जहरीली गैस के फैलते ही आसपास के मोहल्लों में दहशत फैल गई। लोगों को सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और घबराहट की शिकायतें होने लगीं।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गैस रिसाव पर काबू पा लिया। टीम की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।

फायर विभाग के सीएफओ तेजवीर सिंह और अग्निशमन अधिकारी देवेश तिवारी ने खुद बीए सेट किट पहनकर पाइपलाइनों के बीच पहुंचकर जांच की।
जांच में पाया गया कि पाइपलाइन के एक हिस्से के खराब होने से गैस का रिसाव हुआ था। तत्पश्चात पानी की बौछारों से गैस के असर को कम किया गया और पूरे परिसर को सुरक्षित घोषित किया गया।
फैक्ट्री संचालक पप्पू खान (निवासी दिबियापुर) को घटना की जानकारी दे दी गई है। फैक्ट्री में मौजूद सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री के सुरक्षा मानकों की जांच शुरू कर दी है।स्थानीय लोगों ने फायर टीम की फुर्ती और साहसिक कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए राहत की सांस ली है।