गाजीपुर। पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने रविवार को सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों के पद रिक्त हैं, वहां शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाए।मंत्री ने कहा कि जिन गांवों में सफाई कर्मी तैनात हैं, वहां स्वच्छता कार्य नियमित रूप से कराया जाए ताकि गांवों में स्वच्छ वातावरण बना रहे। उन्होंने घर-घर से कचरा संग्रहण अभियान को जनसहभागिता से सफल बनाने पर जोर दिया।

योजनाओं को मिले गति, पारदर्शिता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं और परियोजनाओं को तय समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए, ताकि जनता को सीधा लाभ मिल सके।मंत्री ने चेतावनी दी कि कार्य की गति और पारदर्शिता में किसी भी स्तर पर शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिया कि न्यूनतम पांच करोड़ की परियोजनाओं, अस्पताल, कॉलेज, सद्भावना मंडप, छात्रावास और स्टेडियम के प्रस्ताव शासन को शीघ्र भेजे जाएं। साथ ही गड्ढा मुक्ति अभियान के कार्य में तेजी लाने को भी कहा।
जिले में 845 पंचायत भवन क्रियाशील
बैठक में डीपीआरओ यतेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले में 845 पंचायत भवन क्रियाशील हैं, और पंचायत सहायकों की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि अंत्येष्टि स्थलों का चयन पूर्ण हो चुका है, छह स्थलों पर कार्य प्रगति पर है, जबकि चार स्थानों पर कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा।
बैठक में कई अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, उपनिदेशक अमृता सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी निधि गोस्वामी, सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार, श्याम बहादुर शर्मा, और अवर अभियंता विजय कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
