रायबरेली, उत्तर प्रदेश। शहर में टप्पेबाज़ी की बढ़ती घटनाओं के बीच पुलिस ने एक हापुड़ और दिल्ली मूल के शातिर गैंग को गिरफ्तार किया है। गैंग में दो पुरुष और पांच महिलाएं शामिल थीं, जो भीड़-भाड़ वाले इलाकों में ई-रिक्शे पर सवारियों को निशाना बनाकर चैन, मंगलसूत्र और पर्स छीनकर फरार हो रहे थे।

घटना का तरीका
शहर के कोतवाली इलाके में हुई कई टप्पेबाज़ी की घटनाओं में महिलाएं सवारियों के साथ ई-रिक्शे पर बैठकर पहले बच्चे या किसी अन्य बहाने से सवारी को उलझाती थीं, और इसी दौरान उनके जेवर या पर्स उड़ा लेती थीं। फिर वह आरोपित महिलाएं अपने साथियों द्वारा लाए गए एर्टिगा वाहन में बैठकर शिकार को छोड़ते हुए अस्थायी ठिकाने पर ले जाती थीं।

पुलिस ने कैसे पकड़ा गैंग
सीओ सदर ने इस तरह की घटनाओं पर तुरंत ध्यान दिया और कोतवाली पुलिस व एसओजी को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा। टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूत्रों के माध्यम से आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में गैंग के सदस्यों ने अपने अपराध का पूरा तरीका पुलिस के सामने खोल दिया।
बरामद सामान और आगे की कार्रवाई
अधिकारी बताते हैं कि आरोपियों के कब्जे से लुटा हुआ सामान बरामद किया गया है। पुलिस अब इस गैंग की पूरा नेटवर्क और अन्य संभावित शिकारों की जांच कर रही है।पुलिस ने जनता से अपील की है कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
