संवाददाता: प्रमोद शर्मा
लोकेशन: बरेली स्वतंत्रता दिवस की उलटी गिनती शुरू होते ही बरेली की सड़कों पर आज सुरक्षा का एक सशक्त प्रदर्शन देखने को मिला। पुलिस और प्रशासन ने मिलकर शहर के कोने-कोने में फ्लैग मार्च और पैदल गश्त निकाली, जो केवल औपचारिकता नहीं बल्कि कानून-व्यवस्था की ठोस तैयारी का प्रतीक था।
अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य और एसपी सिटी मानुस पारिक खुद फोर्स के साथ मैदान में उतरे। इनके साथ घुड़सवार दस्ते, महिला पुलिस बल, पैदल जवान और बुलेटप्रूफ जैकेट में लैस पुलिसकर्मी मौजूद थे। बरेली में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के तहत पुलिस और प्रशासन ने निकला गया फ्लैग मार्च।
इस्लामिया ग्राउंड से शुरू हुई सुरक्षा यात्रा में ड्रोन कैमरों ने आसमान से नजर रखी, वहीं जमीन पर पुलिस जवानों की सतर्कता ने हर गली और मोड़ को सख्त संदेश दिया— “हम चौकस हैं”। बिहारीपुर से श्री गंगा महारानी मंदिर और सिटी स्टेशन रोड से चौपला चौराहा तक का रूट मार्च अनुशासन और तैयारी का जीवंत प्रदर्शन बन गया।
मार्च के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए राहगीरों और व्यापारियों से संवाद कर उन्हें भरोसा दिलाया। उन्होंने लोगों से अपील की कि त्योहारों में एक-दूसरे के धर्म और भावनाओं का सम्मान करें, और भाईचारे तथा शांति का परचम लहराएं। बरेली में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के तहत पुलिस और प्रशासन ने निकला गया फ्लैग मार्च।
आज का यह फ्लैग मार्च पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी का मात्र शो-पीस नहीं, बल्कि बरेली में अमन-चैन पर किसी भी तरह की आंच नहीं आने देने का स्पष्ट संदेश था। जो भी शांति भंग करने की कोशिश करेगा, वह कानून के कठोर शिकंजे में होगा। बरेली में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के तहत पुलिस और प्रशासन ने निकला गया फ्लैग मार्च।