एटा, 14 अगस्त 2025 — राजस्थान के दौसा जिले में हुए भीषण सड़क हादसे ने एटा जनपद को शोक में डुबो दिया। खाटूश्यामजी से दर्शन कर लौटते समय हुए इस हादसे में एटा के 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। बुधवार शाम शवों के गांव पहुंचते ही असरोली में मातम पसर गया, हर तरफ चीख-पुकार और चीत्कार गूंजने लगी। खाटू श्याम दर्शन से लौट रहे 11 श्रद्धालुओं की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की। खाटू श्याम दर्शन से लौट रहे 11 श्रद्धालुओं की मौत

गांव में माहौल
- असरोली गांव में 9 शव और फिरोजाबाद के खेड़ा गांव में 2 शव पहुंचे
- परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, गांव में सन्नाटा
- हर तरफ शोक और संवेदना का माहौल
प्रशासन और नेताओं की मौजूदगी खाटू श्याम दर्शन से लौट रहे 11 श्रद्धालुओं की मौत
- मौके पर मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, शीतलपुर ब्लॉक प्रमुख पुष्पेंद्र लोधी, भाजपा नेता राजेश लोधी
- एटा डीएम प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी श्याम नारायण सिंह, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, एएसपी राजकुमार सिंह, एसडीएम सदर विपिन कुमार मोरिल
- भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतज़ाम

हादसे का कारण और पृष्ठभूमि खाटू श्याम दर्शन से लौट रहे 11 श्रद्धालुओं की मौत
श्रद्धालु खाटूश्यामजी से दर्शन कर लौट रहे थे, तभी राजस्थान के दौसा जिले में बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही कई लोगों की मौत हो गई, जबकि बाकी ने अस्पताल में दम तोड़ा।