‘स्पिरिट’ का फर्स्ट लुक रिलीज: प्रभास का शर्टलेस इंटेंस अवतार, तृप्ति डिमरी के साथ बढ़ा तापमान

/spirit-first-look-prabhas-triptii-dimri-sandeep-reddy-vanga

मुंबई। फिल्ममेकर संदीप रेड्डी वांगा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘स्पिरिट’ का फर्स्ट लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। पोस्टर में प्रभास और तृप्ति डिमरी का इंटेंस और डार्क अंदाज देखने को मिल रहा है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ा दी है।

image 8 1

प्रभास का अब तक का सबसे रॉ अवतार

फर्स्ट लुक पोस्टर में प्रभास शर्टलेस और गंभीर एक्सप्रेशन के साथ नजर आ रहे हैं। उनकी आंखों में गुस्सा, दर्द और जुनून साफ झलकता है। यह लुक साफ संकेत देता है कि ‘स्पिरिट’ में प्रभास एक डार्क और ग्रे शेड किरदार निभाने वाले हैं, जो उनके पिछले एक्शन रोल्स से अलग और ज्यादा इंटेंस होगा।

तृप्ति डिमरी का रहस्यमयी लुक

पोस्टर में प्रभास के बेहद करीब खड़ी तृप्ति डिमरी ग्रे साड़ी में नजर आ रही हैं। उनका शांत लेकिन रहस्यमयी अंदाज कहानी में इमोशनल और साइकॉलॉजिकल ट्विस्ट की ओर इशारा करता है। फैंस दोनों की केमिस्ट्री को लेकर पहले ही उत्साहित दिख रहे हैं।

दीपिका की जगह तृप्ति क्यों?

फिल्म को लेकर सबसे बड़ा सवाल यह था कि दीपिका पादुकोण फिल्म का हिस्सा क्यों नहीं रहीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका के मां बनने के बाद प्रोफेशनल शिफ्ट डिमांड्स और शूटिंग शेड्यूल को लेकर तालमेल नहीं बैठ पाया। इसके बाद मेकर्स ने तृप्ति डिमरी को कास्ट किया, जो इस वक्त इंडस्ट्री की सबसे डिमांडिंग एक्ट्रेसेस में से एक हैं।

संदीप रेड्डी वांगा का सिग्नेचर स्टाइल

‘कबीर सिंह’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों के बाद संदीप रेड्डी वांगा एक बार फिर इंटेंस लव, वायलेंस और इमोशन्स से भरपूर कहानी लेकर आ रहे हैं। ‘स्पिरिट’ को लेकर माना जा रहा है कि यह एक पावरफुल एक्शन-ड्रामा होगी, जिसमें कैरेक्टर्स की मानसिक स्थिति और रिश्तों को गहराई से दिखाया जाएगा।

फैंस की प्रतिक्रिया

फर्स्ट लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर #Spirit और #Prabhas ट्रेंड करने लगे हैं। फैंस प्रभास के इस नए अवतार को उनका करियर-डिफाइनिंग रोल बता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *