Naagin 7 TRP: प्रियंका चाहर चौधरी के ‘नागिन 7’ ने पहले हफ्ते में मचाया धमाल, BARC में दूसरा स्थान

naagin-7-trp-barc-rating-priyanka-chahar

Naagin 7 TRP : एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन 7 का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था और प्रीमियर वीकेंड पर ही इस शो ने अपनी लोकप्रियता साबित कर दी। Naagin 7 TRP ने पहले ही हफ्ते में इतिहास रचते हुए BARC रेटिंग में शानदार एंट्री की है। शो की कहानी, स्क्रीनप्ले, वीएफएक्स और कलाकारों की दमदार एक्टिंग को सोशल मीडिया पर जबरदस्त सराहना मिल रही है।

image 96 1

BARC TRP लिस्ट में नागिन 7 की धमाकेदार एंट्री

25वें हफ्ते की BARC टीआरपी लिस्ट के मुताबिक, नागिन 7 ने सीधे दूसरे नंबर पर जगह बना ली है। लॉन्च के साथ ही इतनी ऊंची रैंक हासिल करना किसी भी शो के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। इससे साफ है कि दर्शकों ने शो को हाथों-हाथ लिया है और यह आने वाले हफ्तों में और मजबूत प्रदर्शन कर सकता है।

टॉप 10 टीआरपी लिस्ट का हाल

टीआरपी लिस्ट में इस बार बड़ा उलटफेर देखने को मिला।पहले नंबर पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने बाजी मारी, जबकि लंबे समय से नंबर वन रहे ‘अनुपमा’ तीसरे स्थान पर खिसक गया।नागिन 7 के बाद चौथे स्थान पर 25वें ITA अवॉर्ड्स 2025, पांचवें पर ‘तुम से तुम तक’, छठे पर ‘उड़ने की आशा – सपनों का सफर’ और सातवें नंबर पर ‘लाफ्टर शेफ 3’ रहा।इस लिस्ट से साफ है कि Naagin 7 TRP ने डेली शोज को कड़ी टक्कर दी है।

प्रियंका चाहर चौधरी की एक्टिंग ने जीता दिल

नागिन 7 में प्रियंका चाहर चौधरी लीड रोल में नजर आ रही हैं। उनके किरदार का नाम अनंता है, जो 25 साल बाद होने वाले महाकुंभ से जुड़े प्रलय को रोकने के मिशन पर है। प्रियंका के अपोजिट नमिक पॉल और अहम भूमिका में ईशा सिंह दिखाई दे रही हैं। प्रियंका और नमिक की केमिस्ट्री को दर्शकों से खास सराहना मिल रही है।

कहानी और कॉन्सेप्ट बना सबसे बड़ा प्लस पॉइंट

नागिन 7 का कॉन्सेप्ट आतंकवाद और महाकुंभ जैसे बड़े सामाजिक और धार्मिक विषयों से जुड़ा है, जिसने इसे बाकी सीजन्स से अलग बना दिया है। यही वजह है कि शो को छप्परफाड़ टीआरपी मिली और यह लॉन्च होते ही सुपरहिट साबित हुआ।कुल मिलाकर, Naagin 7 TRP यह साबित करती है कि एकता कपूर का यह सुपरनैचुरल ड्रामा आने वाले समय में टीवी इंडस्ट्री में बड़ा गेम-चेंजर बनने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *