Sonbhadra Sawan Kanwar Meeting: आगामी सावन माह और कांवड़ यात्रा 2025 को लेकर जिला प्रशासन सतर्क और सक्रिय नजर आ रहा है। इसी क्रम में 4 जुलाई को सोनभद्र कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी बी.एन. सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा की संयुक्त अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जनपद के प्रमुख धर्मगुरुओं, विभिन्न संप्रदायों के प्रतिनिधियों, मंदिर प्रबंध समितियों और जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया।
🔴 ब्रेकिंग न्यूज़ | सोनभद्र
— NATION NOW समाचार (@nnstvlive) July 4, 2025
📍 सावन और कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन मुस्तैद
▪️ DM बी.एन. सिंह व SP अशोक मीणा ने की समन्वय बैठक
▪️ धार्मिक स्थलों पर साफ-सफाई, स्वास्थ्य और सुरक्षा की तैयारी
▪️ कांवड़ मार्गों पर CCTV, ड्रोन व पुलिस बल की तैनाती
▪️ डीजे पर अश्लील गाने बैन, केवल… pic.twitter.com/sTwLop9S0s
श्रद्धालुओं की भीड़ और तैयारियां– Sonbhadra Sawan Kanwar Meeting
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सावन माह में जनपद के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, और कांवड़ यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं। ऐसे में सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधा और मूलभूत आवश्यकताओं की व्यवस्था प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि:-
- प्रमुख धार्मिक स्थलों पर साफ-सफाई,
- पेयजल व शौचालय,
- स्वास्थ्य शिविर,
- रैन बसेरा,
- विद्युत आपूर्ति,
- बैरिकेडिंग व साइनेज बोर्ड जैसी सुविधाएं समय पर पूरी कर ली जाएं।

पुलिस अधीक्षक की सुरक्षा पर विशेष योजना– Sonbhadra Sawan Kanwar Meeting
एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान यात्रा मार्गों की पहचान कर वहां विशेष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इसके अतिरिक्त:
- CCTV कैमरे,
- ड्रोन से निगरानी,
- यातायात नियंत्रण,
- फायर ब्रिगेड व्यवस्था की भी पूरी योजना बनाई जा चुकी है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कांवड़ यात्रा के दौरान बजने वाले डीजे पर अश्लील गाने नहीं चलेंगे। केवल भजन, भक्ति गीत और धार्मिक संगीत ही प्रसारित किया जाएगा। साथ ही मंदिर परिसर में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग मार्ग और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाएगी। Sonbhadra Sawan Kanwar Meeting

सोशल मीडिया पर सतर्कता– Sonbhadra Sawan Kanwar Meeting
एसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने या भ्रामक पोस्ट डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि यदि किसी आपत्तिजनक पोस्ट की जानकारी हो तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने साफ कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन पूर्णतः वर्जित रहेगा।
धर्मगुरुओं की भूमिका महत्वपूर्ण
बैठक में उपस्थित धर्मगुरुओं और समिति प्रतिनिधियों ने प्रशासन के प्रयासों की सराहना की और सहयोग का आश्वासन दिया। सभी ने सामूहिक रूप से अनुशासन और शांति बनाए रखने पर सहमति जताई।
NNS IMPACT: औरैया में वर्दी की गुंडागर्दी! दुकानदार को थप्पड़ मारने वाले दरोगा पर गिरी गाज
Etah girl murder: डोली उठने से पहले उठी युवती की अर्थी, एटा में युवती का लहूलुहान शव मिलने से सनसनी