जम्मूः जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मचैल मट्टा यात्रा के रास्ते में पड्डेर सब डिवीजन के चिशोती गांव में बादल फटने से भारी तबाही मची है। हादसे में कई लोगों के मरने की आशंका है। प्रारंभिक तौर पर बादल फटने से 12-15 लोगों के मरने की सूचना है। डीसी किश्तवाड़ ने 12-15 लोगों के मरने की पुष्टि की है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

केंद्रीय मंत्री ने डीसी से की बात ,जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में फटा बादल
केंद्रीय मंत्री ने लिखा है कि अभी-अभी जम्मू-कश्मीर के लोक सभा अध्यक्ष और स्थानीय विधायक सुनील कुमार शर्मा से एक जरूरी संदेश मिलने के बाद किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा से बात की। केंद्रीय मंत्री ने बताया है कि चोसिटी क्षेत्र में भीषण बादल फटने से भारी जनहानि हो सकती है। प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया है और बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है और आवश्यक बचाव एवं चिकित्सा प्रबंधन व्यवस्था की जा रही है।

डीसी बोले- बचाव कार्य में जुटी हैं टीमें,जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में फटा बादल
केंद्रीय मंत्री के बाद करने के बाद किश्तवाड़ के डीसी पंकज शर्मा ने बताया है कि किश्तवाड़ के चशोती इलाके में अचानक बाढ़ आ गई है। यह मचैल माता यात्रा का प्रारंभिक बिंदु है। बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। 2021 में भी किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना हुई थी।