रिपोर्ट – संदीप कुशवाहा कानपुर देहात। जिले के जंगल में गुरुवार को ग्रामीणों ने झाड़ियों से तेज दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने युवक और युवती के शव बरामद किए। महिला का शव जानवरों द्वारा खाने के कारण कंकाल में तब्दील हो चुका था, जबकि युवक का शव पानी में सड़ चुका था।

तलाशी के दौरान युवक के कपड़ों से आधार कार्ड बरामद हुआ। युवक के पिता महावीर ने बताया कि उनका बेटा 11 दिन से लापता था और उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। मृतक महिला भी 25 सितंबर से लापता थी। वह इसी गांव की रहने वाली थी, लेकिन कुछ समय से अपने चाचा के घर देवराहाट में रह रही थी।

सूत्रों के अनुसार, दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी कारण परिवार ने लड़की को चाचा के घर भेजा था। अब 2 अक्टूबर को जंगल में दोनों के शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने में लगी है कि दोनों की मौत कैसे हुई। स्थानीय प्रशासन और पुलिस परिवार को घटना की जानकारी देते हुए जांच में जुटी है।
