रिपोर्टर अमित शर्मा उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के बिधूना कस्बे में सर्दी और घने कोहरे का फायदा उठाकर चोरों ने एक सुनियोजित चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। मोहल्ला आंबेडकर नगर में भारतीय सेना के जवान के बंद मकान को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोर नकदी और कीमती जेवरात चोरी कर फरार हो गए। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, मोहल्ला आंबेडकर नगर निवासी सुरेंद्र तोमर भारतीय सेना में जवान हैं, जो वर्तमान में गुरुग्राम में तैनात हैं। उनका कस्बे स्थित मकान काफी समय से बंद था। रविवार को उनका बेटा देवेंद्र तोमर घर आया था, लेकिन सोमवार को वह रिश्तेदारी में ऐरवाकटरा के नगला कसान गांव चला गया। इसी दौरान सोमवार देर रात चोरों ने मकान को निशाना बनाया।
सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि चोरी से पहले चोरों ने आसपास के कुछ मकानों की कुंडी बाहर से बंद कर दी, ताकि कोई व्यक्ति बाहर निकलकर विरोध न कर सके। इसके बाद उन्होंने सेना के जवान के मकान का ताला तोड़ा और अंदर रखे सामान को खंगालना शुरू किया।
पीड़ित परिवार के अनुसार, चोरों ने करीब 6 हजार रुपये नकद,दो सोने की अंगूठियां,एक सोने की चेन,दो कान के सुई-धागे,और दो पायलें चोरी कर लीं।
इसके अलावा, कमरे में रखे दो सूटकेस भी चोर अपने साथ ले गए। हालांकि, लगभग 200 मीटर दूर त्रिवेदी के खेत में सूटकेस खाली हालत में फेंके हुए मिले।मंगलवार सुबह मोहल्ले के लोगों ने टूटे ताले को देखा और तुरंत देवेंद्र तोमर को सूचना दी। इसके बाद बिधूना कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की।
इस मामले में बिधूना कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है और पीड़ित पक्ष से तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस अन्य चोरी की घटनाओं से भी इस वारदात को जोड़कर जांच कर रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि सर्दियों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन अब तक कई मामलों का खुलासा न होने से लोगों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर नाराजगी भी देखी जा रही है।
