एटा – बजरंग दल ने किया हनुमान चालीसा पाठ,नशा मुक्तिऔर गौ-संवर्धन को लेकर उठाया ये कदम

Etah: Bajrang Dal recited Hanuman Chalisa, took these steps for de-addiction and cow conservation

एटा -एटा जिले के ठंडी सड़क स्थित छोटी हनुमान गढ़ी मंदिर पर मंगलवार की शाम को बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ और आरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले भर से सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

नशा मुक्ति को लेकर बड़ा एलान बजरंग दल ने किया हनुमान चालीसा पाठ

बजरंग दल जिलामंत्री शिवांग गुप्ता ने इस मौके पर घोषणा करते हुए कहा कि युवाओं को नशे से मुक्त करने के लिए हर इकाई स्तर पर साप्ताहिक मिलन और हनुमान चालीसा पाठ आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही विद्यालयों, महाविद्यालयों और समाज के विभिन्न वर्गों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

0110 1

मांस बिक्री पर दी चेतावनी बजरंग दल ने किया हनुमान चालीसा पाठ

जिलामंत्री शिवांग गुप्ता ने कांवड़ मार्गों पर मांस बिक्री की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन को चेताया। उन्होंने कहा कि यदि इस पर प्रशासन की ओर से उचित कार्रवाई नहीं की गई तो बजरंग दल स्वयं चेकिंग अभियान चलाएगा।

धार्मिक ऊर्जा और समाज सेवा का संगम बजरंग दल ने किया हनुमान चालीसा पाठ

इस आयोजन का संचालन नगर संयोजक नितिन गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने इस आयोजन को धार्मिक और सामाजिक स्तर पर प्रभावी बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *