मेरठ: पुलिसकर्मी के साथ मारपीट, पत्नी को छेड़ा, हिस्ट्रीशीटर और उसके आरोपी बेटे को क्यों बचा रही पुलिस?- MEERUT CRIME NEWS

MEERUT CRIME NEWS

मेरठ: हिस्ट्रीशीटर नौशाद उसके आरोपी बेटे सोबी उर्फ शाहरुख पर मेरठ पुलिस (MEERUT CRIME NEWS) पूरी तरह मेहरबान नजर आ रही है. पुलिस ने अब तक 3 मुकदमों में आरोपी पिता, पुत्र के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है. पुलिसकर्मी से मारपीट करने उसके घर की महिलाओं से छेड़छाड़, भद्दे कमेंट करने के आरोपी को पुलिस पकड़ नहीं सकी है. आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. पीड़ितों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. लेकिन पुलिस उन्हें अरेस्ट करने के बजाय पूरा संरक्षण दे रही है.

पीड़ित परिवार थाने और कप्तान दफ्तर के चक्कर काटकर थक चुका है. लेकिन न्याय नहीं मिल रहा. पीड़िता ने सीएम योगी और पीएम मोदी से न्याय की अपील की है. जब जिले के कप्तान पुलिसकर्मियों के परिवार को न्याय नहीं दिला पा रहे तो आम जनता उनसे न्याय की उम्मीद कैसे कर सकती है? जहां अपराधी बेलगाम खुले घूम रहे हैं और पीड़ित परेशान हो रहे हैं. आरोपी सोबी उर्फ शाहरुख , अनस और नौशाद पर कई मुकदमे दर्ज हैं. नौशाद हिस्ट्रीशीटर होने के बाद भी खुलेआम घूम रहा है.

पुलिसकर्मी की पत्नी से की बदत्तमीजी

मेरठ के ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी की पत्नी को इलाके के शोहदे, आवारा लड़के परेशान कर रहे हैं. पूरा परिवार इन लोगों से परेशान है. सोमवार को पीड़िता एसएसपी ऑफिस अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंची. जहां पुलिस ने उसकी तहरीर पर 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, महिला का आरोप है कि वो पहले भी इन लोगों की शिकायत कर चुकी है लेकिन अब तक पुलिस ने आरोपियों, पर कोई एक्शन नहीं लिया है.

मेरठ में पुलिसकर्मी की पत्नी से छेड़खानी

आपको बता दें पीड़ित की तहरीर पर ब्रह्मपुरी थाने में सोबी उर्फ शाहरुख, अनस और नौशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सोबी उर्फ शाहरुख और अनस दोनों सगे भाई हैं. इसका पिता नौशाद है. पिता, बेटों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है. ऐरा गार्डन निवासी रियाज अली यूपी पुलिस में है. रियाज अली की पत्नी तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला के पति रियाज अली ने सीओ दफ्तर पहुंचकर बताया कि इलाके में रहने वाले सोबी, अनास और नौशाद मिलकर उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी करते हैं. उसके परिवार और बच्चों को परेशान करते हैं.

जहां रियाज ने आरोप लगाया कि ये तीनों लोग पहले भी पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर चुके हैं. पुलिसकर्मी को दलाल कह चुके हैं. रियाज ने कहा कि सोबी, नौशाद उसके बच्चों को भी परेशान करते हैं. पुलिसकर्मी को डान्टे मार चुके हैं. रियाज ने गुहार लगाई कि तीनों पर सख्त एक्शन लिया जाए, ताकि  ये दोबारा किसी पुलिसकर्मी पर कीचड़ न उछाल सकें.

एसएसपी ऑफिस पहुंची पीड़िता महिला ने नेशनल नाव समाचार (Nation Now Samachar) से कहा कि सोबी उर्फ शाहरुख, उसका छोटा भाई अनस पांच, छह महीने से मेरा पीछा कर रहे हैं. मुझ पर अलग अलग कमेंट करते हैं. जब मैं उनके बहकावे में नहीं आई तो उन्होंने मुझे धमकी भी दी है. कहा कि मेरे पति यूपी पुलिस में हैं. इसके बाद भी हम दहशत में जी रहे हैं. इन्होंने मुझे धमकी दी कि अगर मैंने कहीं शिकायत की तो ये लोग मेरे पति मेरे बेटे को जान से मरवा देंगे. किसी शाहीन शूटर का नाम लेकर ये धौंस देते हैं कि ये मेरे पति, बेटे को मरवा देंगे. एक दिन इन लोगों ने मेरी बेटी को भी रास्ते में परेशान किया.

ये लोग अलग-अलग तरह से लोगों को परेशान करता है. कहा कि इनके पास पता नहीं कौन सी पावर है, जो ये लोग इस तरह आम जनता को परेशान कर रहे हैं. महिला ने कहा कि मेरे 164 के बयान भी हो चुके हैं. पुलिस को सब बता चुकी हूं फिर भी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है. ये लोग मेरी बेटी के साथ अश्लील हरकत कर चुके हैं. उसे परेशान कर चुके हैं. इसकी शिकायत मैंने डायल 100 पर भी की थी, तो इन लोगों को पुलिस का भी खौफ नहीं है इन लोगों ने डायल 100 वालों को मारा.

पीड़िता ने बताया कि मेरे पति के खिलाफ ही थाने में मुकदमा करा दिया. कहा कि ये लोग प्रापर्टी की दलाली करते हैं. मुझ पर अश्लील कमेंट करते हैं. आरोपी सोबी के पिता हिस्ट्रीशीटर हैं. उसकी बहन लोगों पर झूठे मुकदमे  दर्ज करवाती है. लेकिन पुलिस इनके खिलाफ क्यों कार्रवाई नहीं कर रही ? मुझे ये समझ नहीं आ रही.

सोबी उर्फ शाहरुख के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज

इससे पहले भी सोबी उर्फ शाहरुख के खिलाफ लोगों से मारपीट करने सहित कई मुकदमे दर्ज हैं. ऐरा गार्डन ब्रह्मपुरी के स्थानीय निवासी भी उसकी शिकायत पुलिस से कर चुके हैं. उसके खिलाफ रंगदारी मांगने, लोगों को परेशान करने की तहरीर दे चुके हैं. लेकिन पुलिस अब तक पूरे मामले को दबाए बैठे है कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर: भारत की एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान में तबाही, यूसुफ अजहर समेत पांच टॉप आतंकी ढेर- JeM LeT TERRORISTS KILLED

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *