बिहार विधानसभा चुनाव- अकेले दम पर उतरेगी बसपा, आकाश आनंद संभालेंगे कमान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: अकेले दम पर उतरेगी बसपा, आकाश आनंद संभालेंगे चुनावी कमान

लखनऊ-बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। पार्टी प्रमुख मायावती ने घोषणा की है कि बसपा इस बार किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं होगी, बल्कि अकेले दम पर सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर यह जानकारी साझा की और बताया कि बीते दो दिनों तक चली समीक्षा बैठकों में उम्मीदवार चयन से लेकर जनसभाओं की रूपरेखा पर मंथन किया गया है।

आकाश आनंद को मिली कमान

बसपा प्रमुख मायावती ने बिहार चुनाव की कमान अपने भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद को सौंपी है। उनके साथ राज्यसभा सांसद राम जी गौतम भी चुनाव प्रबंधन देखेंगे। साथ ही बिहार इकाई को भी अहम जिम्मेदारी दी गई है।मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों को तन, मन और धन से चुनावी मैदान में जुटने के निर्देश दिए।वोट बैंक बढ़ाने के लिए खास रणनीति तैयार की गई है।बिहार को तीन ज़ोन में बांटकर वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी। बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का लक्ष्य रखा गया है।राजनीतिक विश्लेषक के अनुसार, यूपी बॉर्डर से सटे जिलों में बसपा को संभावना दिखाई दे रही है। यदि पार्टी यहां वोट बैंक मजबूत कर पाती है तो बसपा कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा।
आकाश आनंद की युवा छवि से युवाओं में जोश भी देखने को मिल रहा है।

अगले महीने से जनसभाओं की शुरुआत

मायावती ने ऐलान किया कि अगले महीने से बसपा की चुनावी सभाएं और यात्राएं शुरू होंगी। इन कार्यक्रमों का संचालन आकाश आनंद और बिहार इकाई के जिम्मे होगा।मायावती का दावा है कि बदलते राजनीतिक समीकरणों के बीच बसपा पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी और बेहतर नतीजे हासिल करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *