रूस-यूक्रेन युद्ध में शहीद हुआ उत्तराखंड का राकेश, परिवार में मचा कोहराम

घने कोहरे का कहर: दिल्ली-NCR में थमी रफ्तार, AQI 356, फ्लाइट्स-ट्रेनें प्रभावित

देहरादून/उत्तराखंड। रूस-यूक्रेन युद्ध से एक और दर्दनाक खबर सामने आई है। उत्तराखंड का रहने वाला युवक राकेश इस युद्ध में शहीद हो गया है। अधिकारियों द्वारा फोन के माध्यम से शहादत की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और हर आंख नम है।परिजनों के मुताबिक, राकेश पढ़ाई के उद्देश्य से विदेश गया था, लेकिन हालात ऐसे बने कि वह युद्ध की चपेट में आ गया। जैसे ही शहादत की खबर मिली, परिवार सदमे में चला गया। घर पर मातम पसरा हुआ है और आसपास के लोग ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं।

image 169 1

अधिकारियों ने फोन पर दी शहादत की सूचना

परिवार को यह दुखद जानकारी सरकारी अधिकारियों द्वारा फोन के जरिए दी गई। बताया गया कि राकेश रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान मारा गया है। फिलहाल उसके पार्थिव शरीर को भारत लाने की प्रक्रिया को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। प्रशासन की ओर से परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है।

पिता का दर्द छलका

राकेश के पिता का दर्द शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। उन्होंने रोते हुए कहा,
“मेरा बेटा पढ़ने गया था, उसे बंदूक थमा दी गई। हमने उसे किताबों के साथ भेजा था, लेकिन वह युद्ध में झोंक दिया गया।”
पिता का कहना है कि राकेश का युद्ध से कोई लेना-देना नहीं था और वह अपने भविष्य को संवारने विदेश गया था।

गांव और प्रदेश में शोक

राकेश की शहादत की खबर फैलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि परिवार के घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। उत्तराखंड से पहले भी कई युवाओं के विदेशों में फंसे होने और युद्ध क्षेत्रों में जाने की खबरें सामने आ चुकी हैं, जिससे परिजन लगातार चिंता में रहते हैं।

सरकार से मदद की मांग

परिवार ने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की है कि राकेश के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द भारत लाया जाए और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा व सहायता दी जाए। साथ ही, विदेशों में पढ़ाई या काम के नाम पर गए युवाओं की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की भी अपील की गई है।

रूस-यूक्रेन युद्ध लगातार कई निर्दोष जिंदगियों को निगल रहा है। उत्तराखंड के राकेश की शहादत ने एक बार फिर इस युद्ध की भयावहता को उजागर कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *