रिपोर्ट – नितेश तिवारी
अमेठी-अमेठी जनपद के भादर ब्लॉक स्थित रायपुर गांव में समाजवादी पार्टी के पीडीए गठबंधन से जुड़े युवाओं ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है। गांव में एक बंद पड़े प्राथमिक विद्यालय की जगह अब “PDA पाठशाला” शुरू की गई है। इस पहल की शुरुआत सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने की है, जिसमें दर्जनों बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जा रहा है।
🔸 बच्चों को दी जा रही कॉपी-कलम सपा के पीडीए गठबंधन की अनोखी
जयसिंह प्रताप यादव ने छोटे-छोटे बच्चों को मुफ्त में कॉपी, कलम, पेंसिल आदि शिक्षा सामग्री वितरित की और कहा कि शिक्षा के बिना समाज आगे नहीं बढ़ सकता। वहीं, गांव के कई युवा अब साइकिल पर किताबें लेकर आस-पास के बच्चों को पढ़ाने निकल चुके हैं।
🔸 शिक्षा को लेकर भाजपा पर हमला सपा के पीडीए गठबंधन की अनोखी
सपा नेता ने कहा-“यहां हर चीज को व्यापार समझने वाले भाजपाइयों को कौन समझाए कि शिक्षा लाभ-हानि की चीज नहीं होती।“उन्होंने शिक्षा को समाजवादी पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया।
अखिलेश यादव ने की सराहना सपा के पीडीए गठबंधन की अनोखी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस पहल को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए ‘PDA पाठशाला’ को जनहित में ऐतिहासिक कदम बताया।