अमेठी: युवक का शव पेड़ से लटका मिला, गले में चप्पलों की माला; परिजनों ने जताई हत्या की आशंका- AMETHI CRIME NEWS

AMETHI CRIME NEWS

अमेठी: जिले के जामो थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव ( AMETHI CRIME NEWS) जंगल में पेड़ से लटका मिला. मृतक के गले में चप्पलों की माला पड़ी हुई थी, जिससे घटना और भी रहस्यमय बन गई है. परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

रविवार शाम को घर से निकता था गया प्रसाद
आपको बता दें कि घटना सोमवार सुबह जामो थाना क्षेत्र के मझगांव देव नगर चौराहा के पास की है. मृतक की पहचान 25 वर्षीय गया प्रसाद पासी पुत्र मातादीन, निवासी जागेशरगंज के रूप में हुई है. परिजनों का कहना है कि गया प्रसाद रविवार की शाम घर से निकला था और सोमवार सुबह उसका शव जंगल में पेड़ से लटका मिला.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तुरंत पेड़ से नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. हालांकि शव भेजे जाने के काफी देर बाद फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए. परिजनों और पुलिस के बीच शव को तुरंत हटाने को लेकर कहासुनी भी हुई.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मृतक के चाचा सियाराम ने पुलिस को बताया कि उनके भतीजे की हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा, “गया प्रसाद कभी आत्महत्या नहीं कर सकता. उसके गले में चप्पलों की माला साफ तौर पर किसी के द्वारा अपमानित कर मारने की ओर इशारा करती है. हम मांग करते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए.”

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. जामो थाना प्रभारी विनोद सिंह ने बताया, “शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.” फिलहाल पुलिस मृतक युवक की कॉल डिटेल्स और सोशल कनेक्शन खंगाल रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि घटना के समय कोई संदिग्ध गतिविधि पकड़ी जा सके.

ये भी पढ़ें- मेरठ: घूस लेते रंगे हाथ पकड़ी गई दरोगा अमृता यादव बर्खास्त, कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा- MEERUT LADY SUB INSPECTOR


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *