Vindhyachal Temple Dispute: विंध्याचल धाम में श्रीविंध्य पंडा समाज के 61 दिन के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में अवनीश मिश्रा के मनोनयन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। जिला प्रशासन ने इस तैनाती को नियमावली के विरुद्ध बताते हुए आपत्ति जताई है, वहीं श्रीविंध्य पंडा समाज ने आम बैठक कर सर्वसम्मति से अवनीश मिश्रा को कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में स्वीकृति दी है। इस मुद्दे को लेकर धाम का माहौल गर्म है, और प्रशासन व पंडा समाज आमने-सामने नजर आ रहे हैं।
प्रशासन की आपत्ति और पंडा समाज की प्रतिक्रिया- Vindhyachal Temple Dispute
नगर मजिस्ट्रेट द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि कार्यवाहक अध्यक्ष की तैनाती नियमविरुद्ध है और इसका कोई वैधानिक आधार नहीं है। इसके बावजूद मंदिर परिसर में आयोजित आम बैठक में पंडा समाज के सदस्यों ने अवनीश मिश्रा को विधिवत कार्यवाहक अध्यक्ष घोषित कर दिया। बैठक के दौरान “धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो” जैसे नारों के बीच समाज ने अपना निर्णय स्पष्ट कर दिया। Vindhyachal Temple Dispute

चुनाव आठ साल से लंबित, अब मिला वादा- Vindhyachal Temple Dispute
श्रीविंध्य पंडा समाज का चुनाव हर दो वर्ष में होना तय है, लेकिन पिछले आठ वर्षों से यह प्रक्रिया लंबित है। अब कार्यवाहक अध्यक्ष बने अवनीश मिश्रा ने इस कार्यकाल के दौरान चुनाव कराने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि वे समाज और भक्तों की सेवा के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे, चाहे जिला प्रशासन माने या नहीं। Vindhyachal Temple Dispute

मंदिर व्यवस्था और सुरक्षा पर दिया जोर- Vindhyachal Temple Dispute
अवनीश मिश्रा ने बताया कि पंडा समाज की व्यवस्थापिका समिति के भीतर ही पदाधिकारी चुने जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व में दायित्व निभाने में विफल रहे लोगों को हटाया गया है। मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, भोग और व्यवस्था को प्राथमिकता देने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि चेकिंग प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए। सभी जांचकर्ताओं को आई कार्ड पहनना अनिवार्य किया जाए जिससे फर्जीवाड़े पर रोक लग सके। Vindhyachal Temple Dispute
हाईकोर्ट में विचाराधीन मामला और समाज की नीयत
अवनीश मिश्रा ने स्वीकार किया कि उनके खिलाफ एक मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है, परंतु समाज की ओर से कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। उन्होंने प्रशासनिक हस्तक्षेप को अनुचित बताया और कहा कि विंध्य कॉरिडोर परियोजना में पंडा समाज ने निस्वार्थ योगदान दिया है। कुछ लोगों की गतिविधियों के कारण मंदिर की प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है। Vindhyachal Temple Dispute
भारी पुलिस बल की तैनाती
बैठक के दौरान विंध्याचल धाम में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। इसके बावजूद पंडा समाज के लोगों ने शांतिपूर्ण ढंग से बैठक की और माता विंध्यवासिनी की परिक्रमा कर मन्नतें मांगी।