BHU violence : वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) कैंपस सोमवार देर रात रणभूमि में बदल गया, जब छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच भारी पत्थरबाजी और झड़प हो गई। घटना में 100 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें छात्र और सुरक्षाकर्मी दोनों शामिल हैं।सूचना मिलते ही बीएचयू प्रशासन व पुलिस के कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा और छात्रों को हॉस्टलों की ओर खदेड़कर स्थिति को नियंत्रित किया। दोनों पक्षों के बीच करीब दो घंटे तक तनाव और टकराव जारी रहा।

कैसे शुरू हुआ विवाद?
जानकारी के अनुसार घटना की शुरुआत राजाराम हॉस्टल के पास एक गाड़ी की टक्कर से हुई। टक्कर से नाराज छात्र प्रॉक्टर ऑफिस पहुंचे, जहां उनकी स्टाफ से झड़प हो गई। आरोप है कि इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया, जिससे कुछ छात्र घायल हो गए।इसके बाद छात्रों की संख्या अचानक बढ़ने लगी और बड़ी संख्या में युवक हॉस्टलों से बाहर निकल आए।उग्र छात्रों ने तोड़फोड़ कीसुरक्षाकर्मियों पर पत्थरबाजी की एक स्कूटी तोड़ दी परिसर में लगे फ्लैक्स फाड़ दिएऔर कई छात्र वीसी आवास के बाहर धरना देने भी पहुंच गए।
सुरक्षाकर्मियों का पक्ष
सुरक्षा टीम का कहना है कि बवाल से पहले मुंह बांधकर आए कुछ छात्रों ने एक छात्र को घेरकर पीटना शुरू कर दिया, जिसके बाद हालात बिगड़ते चले गए।
पुलिस का बयान
एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि“फिलहाल स्थिति सामान्य है, परिसर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।”
