संवाददाता मनीष पटेल वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर मोहल्ले में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। आंगनवाड़ी वर्कर अनुपमा पटेल (35) की सिलबट्टे से सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। सुबह जब परिजन और पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया तो कमरे की कुंडी बाहर से बंद मिली। अंदर पहुंचते ही खून से लथपथ अनुपमा का शव देखकर लोगों में चीख-पुकार मच गई। जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

सुबह-सुबह हुई हत्या, बाहर से बंद मिला कमरा
घटना शुक्रवार सुबह की है। मृतका अनुपमा पटेल के पति शैलेश कुमार दूध सप्लाई का काम करते हैं। वे रोज की तरह सुबह करीब 5 बजे दूध लेने घर से निकले थे। उस वक्त अनुपमा घर के बाहर झाड़ू लगा रही थीं और पति को बाहर तक छोड़ने आई थीं।शैलेश जब सुबह 8 बजे दूध लेकर वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि घर का मेन गेट खुला है, लेकिन पत्नी कहीं दिखाई नहीं दे रही। संदेह होने पर उन्होंने कमरे की कुंडी चेक की, जो बाहर से बंद थी। कुंडी खोलकर जैसे ही अंदर गए, वहां का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए—अनुपमा खून से लथपथ फर्श पर पड़ी थीं। उनके सिर पर सिलबट्टे से कई बार वार किया गया था।

चीख-पुकार किसी ने नहीं सुनी, शक गहराया
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह किसी ने भी किसी तरह की चीख, शोर या विवाद की आवाज नहीं सुनी। इससे पुलिस को आशंका है कि हत्यारे ने पहले महिला के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया, ताकि आवाज बाहर न जा सके।
कमरे को बाहर से बंद करने से साफ है कि आरोपी घटना को अंजाम देकर आराम से निकल गया और शक को भटकाने की कोशिश भी की।
फोरेंसिक, SOG और पुलिस अधिकारियों ने संभाली जांच
सूचना मिलते ही शिवपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद एसीपी कैंट नितिन तनेजा, SOG टीम और फोरेंसिक एक्सपर्ट भी मौके पर पहुंचे। कमरे से खून के नमूने, हथियार (सिलबट्टा) और अन्य साक्ष्य जुटाए गए।
फोरेंसिक टीम यह भी जांच कर रही है कि घटना के समय कमरे में एक से अधिक लोग थे या नहीं, और कहीं जबरन प्रवेश के निशान तो नहीं हैं।मृतका अनुपमा खजूरी में आंगनवाड़ी वर्कर थीं। उनका मायका भी खजूरी में ही है। पति-पत्नी की शादी को 10 वर्ष हो चुके थे, लेकिन उनकी कोई संतान नहीं थी। घटना के बाद मायके और ससुराल दोनों पक्ष के लोग सदमे में हैं।
हत्या की वजह पर पुलिस जांच जारी
फिलहाल हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस व्यक्तिगत रंजिश, घरेलू विवाद, लूट की कोशिश और अन्य आपराधिक कोणों से भी जांच कर रही है।सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल और पिछले दिनों के विवादों की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
