UP Weather Alert 25 July: यूपी वालों! तैयार हो जाइए…आज जमकर बरसेगा पानी! पढ़िये पूरी खबर

Monsoon 2025

लखनऊ- उत्तर प्रदेश में मानसून अपना रंग दिखाने वाला है. आसमान में 25 जुलाई से काले घने बादलों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. यानी की अच्छी बरसात एक बार फिर देखने को मिल सकती है, तो यूपी वालों ये जान लो की आज का मौसम सुहाना रहने वाला है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार से फिर मौसम यूटर्न लेने वाला है. इसके चलते पूर्वी और पश्चिमी यूपी में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है. लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र के मुताबिक 25 जुलाई को उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. 30 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक के बीच वज्रपात की भी संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है.

आज की चेतावनी UP Weather Alert 25 July
शुक्रवार को यूपी के झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, जौनपुर, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र में अच्छी खासी बारिश हो सकती है. लखनऊ,अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर, जालौन, गोंडा, बस्ती, महराजगंज, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, गोरखपुर और देवरिया में भी बादलों के गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दे सकती है.

नोएडा और गाजियाबाद में धूप-छांव का खेल जारी रहेगा. इस दौरान उमस भरी गर्मी खूब सताएगी और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. गुरुवार को नोएडा में बारिश के कारण कई सड़कें तालाब में तब्दील नजर आईं. इस दौरान कहीं-कहीं घुटने भर पानी भरा भी नजर आया. UP Weather Alert 25 July

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *