कानपुर देहात | भोगनीपुर: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भोगनीपुर तहसील स्थित शहीद अब्दुल हमीद चौक पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर अमर शहीद अब्दुल हमीद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।देशभर में आज के दिन 1999 के कारगिल युद्ध के वीर जवानों को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए जा रहे हैं, जिन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।
कारगिल विजय दिवस पर भोगनीपुर में शहीद अब्दुल हमीद को श्रद्धांजलि
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष रेणुका सचान ने कहा कि –“हमारे लिए ये दिन केवल श्रद्धांजलि का नहीं, प्रेरणा लेने का दिन है। हम सबको शहीदों के त्याग को याद रखते हुए देश सेवा में जुटना चाहिए।”
कारगिल विजय दिवस पर भोगनीपुर में शहीद अब्दुल हमीद को श्रद्धांजलि
- देवेश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष, युवा मोर्चा.राहुल निषाद, मंडल अध्यक्ष,अत्येंद्र कटिया, भाजपा कार्यकर्ता,मुकुल पाण्डेय, भाजपा कार्यकर्ता,और बड़ी संख्या में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।प्रतिमा स्थल पर भारत माता की जय, और शहीद अब्दुल हमीद अमर रहें जैसे नारों से माहौल देशभक्ति में डूब गया।