प्रयागराज | सैदाबाद उतराव थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ शादी का झांसा देकर करीब पांच वर्षों तक दुष्कर्म करने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि मऊ आइमा थाना क्षेत्र के बदलापुर गांव निवासी युवक ने युवती से शादी का वादा कर लगातार शारीरिक शोषण किया और बाद में मोबाइल स्विच ऑफ कर फरार हो गया पीड़िता के अनुसार आरोपी युवक रिश्ते में उसका जीजा लगता है

और वह लंबे समय से उसके घर आता-जाता रहा। इसी दौरान उसने शादी का भरोसा दिलाकर कई बार दुष्कर्म किया। युवती ने बताया कि एक बार आरोपी उसे दामोदरपुर अपने दोस्त के घर ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। दूसरी बार वह उसे अपने एक रिश्तेदार के यहां ले गया, जहां भी उसके साथ शारीरिक शोषण किया गया पीड़िता ने बताया कि बीते 24 दिसंबर को आरोपी उतराव थाना क्षेत्र स्थित उसके घर आया और फिर से शारीरिक संबंध बनाए।

जब युवती ने शादी की बात कही तो आरोपी ने न सिर्फ उसे बल्कि उसकी मां के साथ भी मारपीट की। इसके बाद आरोपी फरार हो गया पीड़िता और उसकी मां जब आरोपी के घर शिकायत लेकर पहुंचीं तो वहां भी उनके साथ मारपीट कर उन्हें भगा दिया गया। पीड़िता ने इस पूरे मामले की लिखित तहरीर उतराव थाने में दी है इस संबंध में पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। आरोपों की सत्यता की पड़ताल के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
