“पीलीभीत बाढ़: सीएमओ की मौजूदगी में लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, मरीजों को मुफ्त दवा वितरण”

"पीलीभीत बाढ़: सीएमओ की मौजूदगी में लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, मरीजों को मुफ्त दवा वितरण"

संवाददाता :-संजय शुक्ल पीलीभीत। लगातार हो रही बारिश से आई बाढ़ ने ट्रांस शारदा क्षेत्र में स्वास्थ्य संकट खड़ा कर दिया है। बुखार, डायरिया, उल्टी-दस्त और त्वचा रोग जैसे मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत रामनगर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. आलोक कुमार की मौजूदगी में निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।

पूरनपुर तहसील के अंतर्गत ट्रांस शारदा क्षेत्र के कई गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। जलभराव और गंदगी के कारण ग्रामीणों में बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरतपुर मौरेनियां गांधी नगर की टीम लगातार बाढ़ग्रस्त गांवों में निशुल्क मेडिकल कैंप लगा रही है।

रामनगर में आयोजित शिविर में डॉ. आलोक कुमार और प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रश्मि श्रीवास्तव की टीम ने दर्जनों मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित कीं। ज्यादातर मरीज बुखार, पेट दर्द, खांसी-जुकाम, त्वचा रोग और दस्त जैसी मौसमी बीमारियों से पीड़ित पाए गए।

डॉ. रश्मि श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को बरसात में सावधान रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि दूषित पानी और अस्वच्छ खानपान से बीमारियां तेजी से फैल सकती हैं। उन्होंने ग्रामीणों को उबला या फिल्टर किया पानी पीने, मच्छरदानी का उपयोग करने और बाढ़ के पानी में अधिक समय न बिताने की हिदायत दी।सीएमओ डॉ. आलोक कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य बाढ़ प्रभावित लोगों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। मेडिकल कैंप में मरीजों की जांच, मुफ्त दवा वितरण और संक्रामक रोगों से बचाव पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मौजूद रही और ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *