रिपोर्टर:-संजय शुक्ला पीलीभीत -पीलीभीत में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।शारदा नदी उफान पर है, जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।अब तक नदी की चपेट में करीब 38 एकड़ कृषि भूमि आ चुकी है। वहीं कई जगहों पर सड़के तालाब जैसी नजर आ रही हैं, जिससे आमजन को आवाजाही में भारी दिक्कत हो रही है।
#पीलीभीत– पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने लोगों की बढ़ाई मुश्किले
— NATION NOW समाचार (@nnstvlive) August 30, 2025
शारदा नदी उफान पर ग्रामीणों की बड़ी चिंताएं
शारदा नदी की चपेट में अब तक 38 एकड़ जमीन
बारिश के चलते सड़के बनी तालाब।#पीलीभीत #ShardaNadi #BreakingNews #FloodAlert #UPNews pic.twitter.com/08vEreN5Bk
ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द राहत कार्य शुरू करने और बाढ़ से बचाव की ठोस व्यवस्था करने की मांग की है।