Pilibhit News: गैस गीजर से दम घुटने से सरकारी कर्मचारी और पत्नी की मौत

Pilibhit News: गैस गीजर से दम घुटने से सरकारी कर्मचारी और पत्नी की मौत

Pilibhit News के तहत एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। पीलीभीत में एक सरकारी कर्मचारी और उसकी पत्नी की गैस गीजर से दम घुटने के कारण मौत हो गई। यह घटना उस समय सामने आई जब काफी देर तक घर से कोई हलचल नहीं दिखी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान हरिंदर के रूप में हुई है, जो एक सरकारी कर्मचारी थे। वह अपनी पत्नी रेनू सक्सेना के साथ पीलीभीत में किराए के मकान में रहते थे। दोनों बाथरूम में गए थे, जहां गैस गीजर चालू होने के कारण कार्बन मोनोऑक्साइड गैस फैल गई और दम घुटने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

24 1

पुलिस ने तोड़ा बाथरूम का दरवाजा

जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों को शक हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बाथरूम का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। अंदर का दृश्य बेहद भयावह था। दोनों पति-पत्नी अचेत अवस्था में पड़े मिले। पुलिस ने तुरंत शवों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

किराए के मकान में रहते थे दंपती

बताया जा रहा है कि हरिंदर और रेनू सक्सेना कुछ समय से इस मकान में किराए पर रह रहे थे। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बाथरूम में वेंटिलेशन की कमी और गैस गीजर का लंबे समय तक चालू रहना हादसे की मुख्य वजह हो सकता है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल मामले में किसी साजिश के संकेत नहीं मिले हैं और इसे दुर्घटना माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *