पीलीभीत में दौड़ते हुए गिरे पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा, बोले- साजिशों से फिर जीतेंगे

पीलीभीत में दौड़ते हुए गिरे पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा, बोले- साजिशों से फिर जीतेंगे

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक अनोखी और चर्चा में रहने वाली घटना सामने आई है, जहां पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा गिरे और वह भी उस वक्त जब वह केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद के साथ दौड़ लगा रहे थे। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पीलीभीत में दौड़ते हुए गिरे पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा, बोले- साजिशों से फिर जीतेंगे
पीलीभीत में दौड़ते हुए गिरे पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा, बोले- साजिशों से फिर जीतेंगे

बताया जा रहा है कि पीलीभीत में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद और पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा ने आपसी उत्साह और जोश दिखाते हुए दौड़ लगाने का फैसला किया। दौड़ शुरू होते ही दोनों तेजी से आगे बढ़े, लेकिन कुछ ही दूरी पर हेमराज वर्मा का संतुलन बिगड़ गया और वह दौड़ते हुए अचानक मुंह के बल जमीन पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोग तुरंत उनकी ओर दौड़े और उन्हें उठाने में मदद की।

गिरने के बाद हेमराज वर्मा ने खुद को संभालते हुए मुस्कुराकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “हम गिरते-उठते आए हैं, साजिशों से फिर जीतेंगे।” उनके इस बयान को राजनीतिक संदेश के तौर पर देखा जा रहा है, जिसे उन्होंने अपने समर्थकों और विरोधियों दोनों के लिए संकेत माना जा रहा है।

इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। समर्थकों ने इसे हेमराज वर्मा के जुझारूपन से जोड़ते हुए कहा कि गिरने के बावजूद उनका हौसला कायम है। वहीं विपक्षी दलों के कुछ नेताओं ने इस पर तंज कसते हुए अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं।

हालांकि, हेमराज वर्मा गिरे इस घटना में उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई और वह पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं। कार्यक्रम के बाद उन्होंने बाकी गतिविधियों में भी हिस्सा लिया। यह घटना फिलहाल राजनीतिक बयानबाजी और सोशल मीडिया चर्चाओं का विषय बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *