संवाददाता दानवीर सिंह मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है। पाकबड़ा थाना क्षेत्र में 18 सितंबर को योगेश जाटव का शव कब्रिस्तान जाने वाले रास्ते पर मिला था। सिर और माथे पर गंभीर चोट के निशान देखकर साफ हो गया था कि हत्या बेरहमी से की गई है। इस मामले में पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो चौंकाने वाला सच सामने आया।

दोस्त ने ही किया था दोस्त का कत्ल
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक योगेश का दोस्त मनोज और उसका ममेरा भाई मंजीत ही असली आरोपी हैं। मनोज का एक युवती से प्रेम प्रसंग था और युवती के परिवार ने इसका विरोध किया था। युवती के भाई और पिता से बदला लेने के लिए मनोज ने एक खौफनाक साजिश रची। उसने अपने ही दोस्त योगेश को जाल में फंसाया।
18 सितंबर को योगेश को बहाने से बुलाकर शराब पिलाई गई और मौके पर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपियों ने मृतक का मोबाइल उठाकर 112 पर कॉल किया ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके और शक युवती के परिवार पर जाए।

मुठभेड़ में घायल हुआ आरोपी
मामले की तह तक जाने के लिए एसओजी और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की। सोमवार को जब पुलिस आरोपियों को पकड़ने गई तो उन्होंने भागने की कोशिश की। चेतावनी देने पर भी न रुकने पर पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान आरोपी मनोज के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे दबोचकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, उसका ममेरा भाई मंजीत भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया।
एसपी क्राइम का बयान
एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि यह हत्याकांड एक सुनियोजित षड्यंत्र था। मनोज ने प्रेमिका के परिवार को फँसाने के लिए योगेश की हत्या की। लेकिन पुलिस की सूझबूझ और जांच से पूरा सच सामने आ गया। इस खुलासे से इलाके में सनसनी है और लोग दहशत में हैं।
#मुरादाबाद: थाना मुंडापांडे पुलिस ने गोकसी के आरोपी और 4 महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा
— NATION NOW समाचार (@nnstvlive) September 22, 2025
माजिद अली नाम के गोतस्कर को पकड़ने गई पुलिस पर आरोपी के परिवार की महिलाओं ने हमला किया।
महिलाओं ने पुलिस पर पथराव किया; एक कांस्टेबल घायल हुआ।
गिरफ्तार आरोपियों में माजिद अली और उसकी परिवार… pic.twitter.com/bs6eBZ796C