संवाददाता दानवीर सिंह मुरादाबाद -उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले, मझोला थाना क्षेत्र, मैनाठेर में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। चांद मोहम्मद ने अपनी पत्नी राबिया पर चाकू से हमला कर उसकी नाक और होंठ काट दिए। घटना के तुरंत बाद आरोपी फरार हो गया।रबिया को गंभीर हालत में पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे मेरठ के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
पीड़िता की मां ने लगाए गंभीर आरोप
पीड़िता की मां चांद बी ने बताया कि शादी के कुछ साल बाद से ही चांद राबिया के साथ मारपीट करता था। वह बच्चों को जान से मारने की धमकी देता और आसपास झगड़े करता रहता था। शुक्रवार को चांद ने घर में पेट्रोल छिड़ककर गैस सिलेंडर का पाइप निकाल आग लगाने की कोशिश भी की थी।घटना के दिन, जब राबिया ने चांद से काम पर जाने के बारे में पूछा, तो वह गुस्से में आ गया। उनकी बेटी पास की दुकान पर थी। चांद बी ने देखा कि चांद के हाथ में चाकू था और राबिया खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी। शोर मचाने पर चांद मौके से भाग गया।
पत्नी के काट दिए नाक-होंठ
पुलिस ने फरार आरोपी चांद मोहम्मद के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। राबिया की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज मेरठ के हायर सेंटर में चल रहा है।