Mirzapur Illegal sand mining: मीरजापुर (विंध्याचल) के जोपा गांव में रविवार सुबह अवैध बालू खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्राली को सीज कर दिया। यह छापेमारी विंध्याचल थाना क्षेत्र की नदिनी चौकी अंतर्गत की गई, जिसमें एसडीएम सदर गुलाब चंद्र, खान अधिकारी जितेंद्र सिंह और नायब तहसीलदार चंद्रगुप्त सागर के नेतृत्व में पुलिस बल शामिल रहा।
छापेमारी के दौरान बालू से लदा ट्रैक्टर-ट्राली खेत में खड़ा मिला, जिसे देखकर चालक मौके से फरार हो गया। प्रशासन ने दो जेसीबी मशीनों की मदद से ट्रैक्टर को बाहर निकलवाया और उसे खान अधिकारी के वरिष्ठ सहायक दीपक द्वारा गैपुरा चौकी तक पहुंचाया गया।

एसडीएम सदर गुलाब चंद्र ने बताया कि जोपा और कछुआ सेंचुरी गोगांव क्षेत्र में अवैध खनन और परिवहन पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सीज किए गए ट्रैक्टर को गैपुरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही गोगांव क्षेत्र में भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि, अब तक गोगांव में कार्रवाई नहीं हो सकी है, जिसका प्रमुख कारण पुलिस का अपर्याप्त सहयोग और कुछ स्थानीय माफियाओं को संरक्षण मिलना माना जा रहा है। इस पूरे घटनाक्रम ने प्रशासन की सक्रियता को तो दर्शाया है, लेकिन खनन माफियाओं की पकड़ को लेकर सवाल भी खड़े कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें- Ahmedabad Plane Crash: पूर्व सीएम विजय रूपाणी का DNA मैच, राजकोट में होगा अंतिम संस्कार