मेरठ: शहर के टीपी नगर थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया (MEERUT OIL TANKER FIRE) जब एक ऑयल डिपो के पास खड़े टैंकर में अचानक आग लग गई. यह आग इतनी तेजी से फैली कि बगल में खड़े चार टैंकर उसकी चपेट में आ गए और धू-धू कर जल उठे. हालांकि, राहत की बात यह रही कि सभी टैंकर खाली थे और समय रहते दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पा लिया.
कैसे लगी आग?
घटना शाम करीब 6 बजे की है जब कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि पुट्ठा क्षेत्र में ऑयल टैंकरों में आग लग गई है. शुरुआती जांच के अनुसार, बिजली के टूटे तारों से निकली चिंगारी को इस आग का कारण माना जा रहा है. यह चिंगारी पहले एक टैंकर को लगी और देखते ही देखते चार टैंकर इसकी चपेट में आ गए.
दमकल विभाग की तत्परता से टला बड़ा हादसा
आग की सूचना मिलते ही परतापुर फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां तुरंत रवाना की गईं. बाद में पुलिस लाइन फायर स्टेशन से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं. कुल सात से अधिक फायर टेंडर ने आग बुझाने के लिए घंटों मशक्कत की. तेज़ हवा और पास-पास खड़े टैंकरों के चलते आग तेजी से फैल रही थी लेकिन फायर टीम ने साहस और संयम से स्थिति पर काबू पाया.
मौके पर मौजूद रहे वरिष्ठ अधिकारी
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और फायर ऑपरेशन की निगरानी की. दमकल कर्मियों के साथ-साथ पुलिस टीम ने भी इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षा सुनिश्चित की. यह एक भीषण अग्निकांड था लेकिन समय पर की गई कार्रवाई के चलते जनहानि नहीं हुई.
कितना हुआ नुकसान?
हालांकि, सभी ऑयल टैंकर खाली थे, लेकिन लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई. पार्किंग क्षेत्र में मौजूद कई वाहन आग की चपेट में आ सकते थे, लेकिन स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया. फिलहाल आग से जुड़े सटीक नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.
क्या बोले अधिकारी?
दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग की शुरुआत संभवतः शॉर्ट सर्किट या बिजली के टूटे तारों से हुई स्पार्किंग से हुई है. हालांकि, आग की वास्तविक वजह की पुष्टि विस्तृत जांच के बाद ही हो पाएगी. फायर विभाग ने इस पूरी घटना की रिपोर्ट तैयार करना शुरू कर दिया है.
स्थानीय लोगों में दहशत
घटना के वक्त इलाके में मौजूद लोगों ने बताया कि आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि दूर-दूर तक नजर आ रही थीं. कुछ लोगों ने आग बुझाने की कोशिश भी की लेकिन जैसे ही आग ने विकराल रूप लिया, सब पीछे हट गए. पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था.
पुलिस और दमकल विभाग का कहना है कि अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. घटना के बाद प्रभावित क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है और किसी को भी वहां जाने की अनुमति नहीं है. आसपास के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें- RAJNATH SINGH SRINAGAR VISIT: राजनाथ सिंह ने कश्मीर में शांति, सुरक्षा और सैन्य शक्ति का दिया संदेश