मेरठ: जनपद में पुलिस ने एक ऐसे अनोखे लूट कांड (MEERUT CRIME NEWS) का खुलासा किया है, जिसने न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दी, बल्कि इंसानियत को भी शर्मसार कर दिया. इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने स्कॉर्पियो गाड़ी खरीदने के लिए एक बुजुर्ग दंपत्ति के घर में लूटपाट की थी. इतना ही नहीं, लूट के बाद यह लुटेरे तमंचे के बल पर बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर मौके से फरार हो गए.
यह पूरा मामला मेरठ के एक शांत मोहल्ले का है, जहां कुछ दिन पहले बुजुर्ग दंपत्ति के घर में घुसकर लुटेरों ने लाखों रुपये के जेवरात और नगदी लूट ली थी. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल था. लेकिन अब पुलिस ने इस मामले को सुलझाते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से बड़ी मात्रा में लूटा गया सामान भी बरामद किया है. (MEERUT CRIME NEWS)
शादी में जाना था, पर स्कॉर्पियो नहीं थी…
इस केस में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि लुटेरों की इस पूरी योजना के पीछे एक बेहद हास्यास्पद कारण छिपा था – स्कॉर्पियो गाड़ी खरीदना. एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा के मुताबिक, यह गिरोह शादी में जाने के लिए स्कॉर्पियो खरीदना चाहता था, लेकिन पैसे नहीं थे. इसी कारण इन्होंने लूट की योजना बनाई और बुजुर्ग दंपत्ति को निशाना बनाया.
पुलिस की पकड़ में अनोखा गैंग
मेरठ पुलिस ने गंभीरता से इस मामले की जांच की और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए इस अनोखे गैंग को दबोच लिया. पकड़े गए आरोपियों में से अधिकतर युवा हैं और बेरोजगारी से परेशान थे. पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि स्कॉर्पियो खरीदने के लिए उन्होंने लूट को अंजाम दिया.
तमंचे के बल पर आशीर्वाद
इस वारदात में सबसे हैरान कर देने वाली बात यह थी कि आरोपियों ने लूटपाट के बाद बुजुर्गों से जबरन आशीर्वाद लिया. बुजुर्ग दंपत्ति ने डर के मारे हाथ उठाकर दुआ दी, जबकि उनका पूरा घर तहस-नहस हो चुका था.
सोना गलवा दिया, फिर भी पकड़े गए
एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि आरोपियों ने लूट के बाद जेवरात को एक सुनार के जरिए गलवा दिया था, ताकि पहचान न हो सके. लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते उन्हें बरामद कर लिया गया. पुलिस ने लूट में प्रयुक्त तमंचा, नगदी, और गलाया हुआ सोना भी कब्जे में लिया है.
आरोपियों से पूछताछ जारी
पुलिस अब इन आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि इनका संबंध किसी अन्य लूट की घटनाओं से तो नहीं है. पुलिस का मानना है कि इनकी गिरफ्तारी से मेरठ और आसपास के इलाकों में लूट की घटनाओं पर अंकुश लगेगा.
ये भी पढ़ें- कानपुर अग्निकांड: पति-पत्नी और 3 बेटियों की जिंदा जलकर मौत, प्रत्यक्षदर्शियों की रूह कांपी- KANPUR FIRE INCIDENT