Sant Premanand: बरसाना में गूंजा ‘राधे-राधे’ ,संत प्रेमानंद ने किए राधारानी के दर्शन, उमड़ पड़े भक्त

राधाष्टमी से पूर्व बरसाना में भक्तिरस, संत प्रेमानंद महाराज के आगमन से गूंजा कस्बा

बरसाना-राधाष्टमी महोत्सव से पूर्व शुक्रवार को बरसाना का वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो उठा। वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज सैकड़ों अनुयायियों के साथ यहां पहुंचे। उनके आगमन के साथ ही गलियों और मार्गों में ‘राधे-राधे’ की गूंज से पूरा कस्बा गुंजायमान हो उठा।

संत प्रेमानंद ने गहबरवन की परिक्रमा की, जहां भक्तगण संकीर्तन और कीर्तन में लीन रहे। इस दौरान ब्रजवासियों ने परंपरा अनुसार संत और अनुयायियों को मधुकरी, फल, अन्न, जल और प्रसाद अर्पित किए।परिक्रमा के बाद महाराज श्रीजी महल पहुंचे और ठाकुरानी श्रीराधारानी के दर्शन कर भावविभोर हो उठे। सेवायतों ने उन्हें पुष्पमाला और दुपट्टा अर्पित कर सम्मानित किया।

संत के आगमन की खबर फैलते ही दूर-दराज से श्रद्धालु भी बरसाना पहुंचे। संपूर्ण कस्बा “राधे-राधे” की गूंज से गुंजायमान रहा। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत रखी।श्रद्धालुओं ने कहा कि संत प्रेमानंद महाराज के साथ परिक्रमा और राधा नाम का जप सुनना किसी दिव्य आशीर्वाद से कम नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *