राधारानी प्रेमाभक्ति के रसावतार प्रेमानंद महाराज की तबीयत फिर बिगड़ी, पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Radharani's incarnation of love and devotion, Premananda Maharaj's health deteriorates again, padayatra postponed indefinitely

मथुरा: राधारानी प्रेमाभक्ति के रसावतार प्रेमानंद महाराज की तबीयत एक बार फिर खराब हो गई है। डॉक्टरों की सलाह पर सुबह 4 बजे होने वाली उनकी दैनिक पदयात्रा को फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। यह जानकारी श्री हित राधा केली कुंज परिकर श्रीधाम वृंदावन की ओर से सोशल मीडिया पर साझा की गई।

image 88 1

इस फैसले से उनके हजारों भक्त निराश हैं जो हर सुबह उनकी एक झलक पाने के लिए सड़कों पर घंटों इंतजार करते थे। हालांकि, डॉक्टरों को उम्मीद है कि आराम करने से उनके स्वास्थ्य में सुधार होगा और फिर वे अपनी पदयात्रा पुनः शुरू कर सकेंगे।

image 89 2

प्रेमानंद महाराज देश-विदेश में बसे लाखों श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। विशेषकर युवा वर्ग उनके सात्विक और सनातन जीवनशैली के उपदेशों से गहराई से प्रभावित है। कई युवाओं ने स्वीकार किया है कि प्रेमानंद जी के सत्संग ने उन्हें नशे और नकारात्मक आदतों से दूर रहने की प्रेरणा दी है।

image 90 3

महाराज ने पहले बताया था कि उन्हें पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज नामक आनुवंशिक रोग है, जिसके चलते उन्हें नियमित डायलिसिस करानी पड़ती है। बावजूद इसके, वे अनुशासित जीवन और भक्ति की प्रेरणा देते हुए अपने कार्यक्रम जारी रखते हैं।फिलहाल पदयात्रा स्थगित है, लेकिन प्रेमानंद महाराज अपने भक्तों से मिलने और एकांतिक वार्तालाप जैसे कार्यक्रम जारी रखेंगे। उनके यूट्यूब चैनल पर हाल ही में 4 अक्टूबर की वार्ता का वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने भक्ति और जीवन के संतुलन पर गहन विचार साझा किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *