महोबा में 2.62 लाख की जाली करेंसी बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

महोबा में 2.62 लाख की जाली करेंसी बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

REPORT- चन्द्रशेखर नामदेव यूपी के महोबा जिले में पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जाली करंसी खपाने की फिराक में लगे युवक को गिरफ्तार कर लिया।

image 72 1

पकड़े गए युवक के पास से पुलिस ने दो लाख 62 हजार रुपये के नकली नोट बरामद कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के दौरान एक अन्य आरोपी का नाम सामने आने के बाद पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी में जुट गई है।

दरअसल मामला कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के बेलाताल कस्बा स्थित रेलवे स्टेशन के पास का है जहाँ मुखबिर की सूचना पर स्टेशन परिसर के पास से पुलिस ने अजनर थानाक्षेत्र के आरी गाँव के रहने वाले देवेंद्र अहिरवार नामक आरोपी को गिरफ्तार किया जिसके पास से 2 लाख 62 हजार रुपये की नकली करेंसी बरामद की गई । इस गोरखधंधा को अंजाम देने वाला अंकुर फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रही है। मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलने पर थाना अजनर क्षेत्र के आरी गाँव का रहने वाले देवेंद्र अहिरवार को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से 2 लाख 62 हजार रुपये की नकली करेंसी बरामद की गई है । आरोपी से पूछतांछ में पता चला कि अंकुर नामक व्यक्ति ने यह नकली करेंसी दी थी । इन दोनों आरोपियो का आपराधिक इतिहास है अंकुर पूर्व में फेंक करेंसी मामले में जेल जा चुका है । अंकुर इस समय फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *