प्रयागराज। संगम की रेती पर हर साल लगने वाला माघ मेला इस बार आस्था के साथ-साथ सोशल मीडिया की रंगत के लिए भी चर्चा में है। साधु-संतों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच इस बार माही निषाद नाम की एक लड़की ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है।

हाथों से बनाई मालाओं से मिली पहचान
माही निषाद माघ मेले में हाथों से बनाई गई मालाएं बेचती हैं। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वह मेले की वायरल गर्ल बन चुकी हैं। माही जब माला लेकर मेले में निकलती हैं, तो लोग उन्हें घेर लेते हैं, कोई सेल्फी लेना चाहता है, तो कोई रील बनाता है। देखते ही देखते उनके चारों ओर भीड़ लग जाती है।
वायरल होने के साथ आई परेशानियां
माही का कहना है कि सोशल मीडिया पर उनकी पहचान बढ़ने के साथ-साथ काम में दिक्कतें भी आई हैं। लगातार फोटो और वीडियो बनवाने की वजह से उन्हें मालाएं बेचना मुश्किल हो रहा है।
माघ मेला और परिवार का सहारा
माही प्रयागराज की ही रहने वाली हैं। वह माघ मेले में अपने हाथों से बनाई मालाओं के जरिए अपने और अपने परिवार का गुजारा करती हैं।
माही के पसंदीदा सितारे
बातचीत के दौरान माही ने कहा कि वह सलमान खान की जबरदस्त फैन हैं। उन्होंने उनकी लगभग सभी फिल्में देखी हैं और उन्हें सलमान की सादगी और स्टाइल बेहद पसंद है। इसके साथ ही माही को भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री आम्रपाली दुबे भी काफी प्रिय हैं।
