UP Monsoon Alert: जुलाई की शुरुआत के साथ ही उत्तर प्रदेश में मानसून ने पूरी रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में लगातार हो रही झमाझम बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया है। जून माह में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है जिससे तापमान में भी गिरावट आई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।
बारिश के आंकड़े चौंकाने वाले– UP Monsoon Alert
मौसम विभाग के अनुसार, 1 जून से 29 जून 2025 तक प्रदेश में औसतन 123 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य आंकड़ा 101 मिमी है। यानी इस साल जून में 22% अधिक वर्षा हुई है।
पिछले 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश में अनुमानित 5.4 मिमी के मुकाबले 17 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 215% ज्यादा है।
पूर्वी यूपी में यह आंकड़ा और भी प्रभावशाली है — यहां 5.6 मिमी के मुकाबले 18.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो 238% ज्यादा है।
पश्चिमी यूपी में 5.2 मिमी के मुकाबले 14.2 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है, जो 173% अधिक है।


भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट– UP Monsoon Alert
मौसम विभाग ने बुधवार के लिए प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश और मेघगर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, आगरा, बरेली, झांसी, ललितपुर जैसे इलाके शामिल हैं।
लखनऊ में भी बारिश का असर– UP Monsoon Alert
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सुबह धूप और बादलों की लुकाछिपी देखने को मिली। दोपहर बाद हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया। बीते 24 घंटों में लखनऊ में 8.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो सामान्य से 83% अधिक है।
लखनऊ में अधिकतम तापमान 32.3°C रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 25°C दर्ज किया गया। बुधवार को लखनऊ में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है।
प्रातः कालीन मौसम परिचर्चा (02-07-2025)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 2, 2025
YouTube : https://t.co/J0i2NMXBP0
Facebook : https://t.co/fnODpgFgB0
#imd #weatherupdate #india #rain #weatherforecast #rainfallupdate #mausam #thunderstorm #rainfall #Lightning #weather #mausam #monsoon2025 #monsoonseason #weather… pic.twitter.com/sv0RwNXA2P
कृषि और जनजीवन पर प्रभाव– UP Monsoon Alert
बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, वहीं कुछ इलाकों में जलभराव की समस्याएं भी सामने आने लगी हैं। तेज बारिश ने तापमान में गिरावट लाकर लोगों को गर्मी से राहत दी है, लेकिन वज्रपात और भारी बारिश के अलर्ट से चिंता भी बढ़ी है।
ग्रामीण इलाकों में खेतों में पानी भरने से फसल को लाभ मिल सकता है, लेकिन जल प्रबंधन की कमी की वजह से नुकसान की आशंका भी बनी हुई है।
सरकार और प्रशासन की तैयारीUP Monsoon Alert
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग (SDMA) ने सभी जिलों को अलर्ट रहने और राहत सामग्री तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी स्तर पर NDRF की टीमों को सक्रिय रहने को कहा गया है।
साथ ही, बिजली विभाग और लोक निर्माण विभाग को बिजली आपूर्ति, सड़क मार्ग और नालों की निगरानी को लेकर सतर्क रहने को कहा गया है।
SOURCE- ETV BHARAT